Hindi, asked by diksha2019, 1 year ago

informal letter for friend on our school annual day in hindi

Answers

Answered by Erica03
12
Hey there!
here is ur answer.....

विद्यालय वार्षिकोत्सव के विषय में मित्र को पत्र!

चेन्नई

30 अप्रैल 2003

प्रिय मित्र,

हार्दिक प्यार ।

मैं सकुशल हूँ । तुम्हारी कुशलता की आशा है । बहुत दिनों से मैं तुम्हें पत्र नहीं लिख सका, इसका मुझे अफसोस है । वास्तव में पिछले दिनों मैं अपने विद्यालय के वार्षिकोत्सव (annual function) की तैयारियों में जुटा था ।

इस बार का वार्षिकोत्सव पिछले वर्षों से कुछ अलग प्रकार का रहा । इस अवसर पर स्वयं राज्यपाल महोदय हमारे विद्यालय में पधारे थे । तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी कि उनके हाथों मुझे पिछले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार प्रदान किया गया ।

प्रधानाचार्य (principal) तथा अन्य आमंत्रित (invited) व्यक्तियों के भाषण के पश्चात् रंगारंग कार्यक्रम (cultural programmes) प्रस्तुत किये गए जिन्हें शिक्षकों की देखरेख में हमने बड़ी मेहनत से तैयार किया था । इन सब कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों के अभिभावकों तथा दर्शक छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया । राज्यपाल महोदय ने भी प्रभावित होकर इस विद्यालय के विद्यार्थियों की प्रशंसा की ।

यह मेरे जीवन का पहला अवसर था जब किसी महान व्यक्ति ने मेरी इतनी प्रशंसा की । लेकिन इन सबके बीच तुम्हारी कमी हमेशा मेरे मन में खटकती रही । यदि तुम साथ होते, तो मेरी खुशी और अधिक बढ़ जाती । आशा करता हूँ अगली बार के वार्षिकोत्सव देखने जरूर आओगे ।

चाचाजी और चाचीजी को मेरा नमस्ते कहना ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

‘क’

HOPE THIS HELPS YOU....
Answered by halamadrid
11

■■ मित्र को वार्षिक समारोह का वर्णन करते हुए लिखा गया पत्र:■■

१०२,नायशा हाइट्स,

देवी चौक,

बोरीवली(पू)।

दिनांक : ४ मार्च,२०२०

प्रिय मित्र साकेत,

नमस्ते।

कैसे हो तुम? मैं यहाँ सकुशल हूँ।आशा करता हूँ कि तुम भी सकुशल होंगे।

पिछले हफ्ते हमारे स्कूल में वार्षिक समारोह मनाया गया। इसकी जानकारी देने के लिए मैं यह पत्र तुम्हें लिख रहा हूँ।

हमारे स्कूल का वार्षिक समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया।एक महीना पहले से ही स्कूल के सभी विद्यार्थी और शिक्षक इस समारोह की तैयारी में लगे थे।

हमारा वार्षिक समारोह सभी लोगों को बहुत पसंद आया।सभी लोगों ने हमारी बहुत तारीफ की।लोगों के मनोरंजन के लिए विद्यार्थियों ने संगीत और नृत्य प्रदर्शन किए।दसवीं कक्षा के बच्चों ने एक नाट्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो सभी लोगों को खूब पसंद आया।

तुम्हें जानकर खुशी होगी कि मुझे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।मैं पत्र के साथ वार्षिक समारोह की कुछ तस्वीरें भेज रहा हूँ,उन्हें जरूर देखना।

तुम्हारे माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र,

संजय।

Similar questions