• इस चित्र को देखो। क्या इसमें कुछ घर पहचान पा रहे हो? ये लकड़ी और मिट्टी के घर हैं जिनमें सर्दियों में कोई नहीं रहता।
गर्मियों में बकरवाल लोग यहाँ रहने आते हैं जब वे बकरियों को चराने के लिए पहाड़ों की ऊँचाइयों पर ले जाते हैं।
• अंदाजा लगाओ कि बकरवाल और चांगपा लोगों की जिंदगी में कौन-सी बातें मिलती-जुलती हो सकती हैं? और क्या फ़र्क है?
Answers
◉ इस चित्र को देखो। क्या इसमें कुछ घर पहचान पा रहे हो? ये लकड़ी और मिट्टी के घर हैं जिनमें सर्दियों में कोई नहीं रहता।
गर्मियों में बकरवाल लोग यहाँ रहने आते हैं जब वे बकरियों को चराने के लिए पहाड़ों की ऊँचाइयों पर ले जाते हैं।
अंदाजा लगाओ कि बकरवाल और चांगपा लोगों की जिंदगी में कौन-सी बातें मिलती-जुलती हो सकती हैं? और क्या फ़र्क है?
▬ बकरवाल और चांगपा लोगों की जिंदगी में मिलती-जुलती बातें और दोनों में अंतर इस प्रकार हैं...
समानता...
- दोनों समुदाय जम्मू कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में रहते हैं। दोनों समुदाय के लोग एक जगह से दूसरी जगह घूमने वाले अर्थात घुमंतु स्वभाव के होते हैं।
- दोनों समुदाय के लोग अपने जीवन-यापन के लिए पालतू जानवरों जैसे कि बकरी, भेड़, याक आदि पर निर्भर हैं।
- दोनों समुदाय के लोग उन आदि बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं।
अंतर...
- बकरवाल लोग हर तरह की बकरी और भेड़ों को पालते हैं और किसी भी स्थान पर चराने के लिए ले जाते हैं।
- चांगपा लोग केवल विशेष तरह की बकरियों को ही पालते हैं। बकरवाल लोग कम ऊंचाई वाले पहाड़ों पर रहते हैं, जबकि चांगपा लोग ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ों पर रहते हैं और इन लोगों की भेड़ें भी ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ों पर पाई जाती है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“बसेरा ऊँचाई पर”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 13)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• तुमने पढ़ा कि चांगथांग इलाके में तापमान 0°C से काफ़ी कम हो जाता है। टी.वी. या अखबार में देखकर बताओ कि और कौन-से शहर हैं जिनका तापमान 0°C से भी कम हो जाता है। वे शहर भारत के हो सकते हैं या किसी और देश के भी। किन महीनों में तुम्हें ऐसे तापमान की खबरें देखने को मिलेंगी?
https://brainly.in/question/16030638
• देखो, जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग तरह के घर हैं, जो कि वहाँ के लोगों की जरूरत और मौसम के अनुरूप बनाए जाते हैं।
• क्या तुम्हारे इलाके में भी अलग-अलग तरह के घर हैं? अगर हाँ, तो इसके कारण सोचो।
तुम्हारे घर में क्या कोई खास बात है? जैसे-ज्यादा बारिश होती है तो ढलवाँ छत या बड़ा बरामदा, जहाँ गर्मियों में सोते हो और धूप में कुछ सुखाते हो।
• अपने घर के बारे में सोचो। घर बनाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल हुआ है? मिट्टी, पत्थर, लकड़ी या सीमेंट? अपने घर की खास बात चित्र द्वारा दिखाओ।
https://brainly.in/question/16030640