Hindi, asked by vaishukp5872, 11 months ago

• देखो, जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग तरह के घर हैं, जो कि वहाँ के लोगों की जरूरत और मौसम के अनुरूप बनाए जाते हैं।
• क्या तुम्हारे इलाके में भी अलग-अलग तरह के घर हैं? अगर हाँ, तो इसके कारण सोचो।
तुम्हारे घर में क्या कोई खास बात है? जैसे-ज्यादा बारिश होती है तो ढलवाँ छत या बड़ा बरामदा, जहाँ गर्मियों में सोते हो और धूप में कुछ सुखाते हो।
• अपने घर के बारे में सोचो। घर बनाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल हुआ है? मिट्टी, पत्थर, लकड़ी या सीमेंट? अपने घर की खास बात चित्र द्वारा दिखाओ।

Answers

Answered by shishir303
0

देखो, जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग तरह के घर हैं, जो कि वहाँ के लोगों की जरूरत और मौसम के अनुरूप बनाए जाते हैं।

क्या तुम्हारे इलाके में भी अलग-अलग तरह के घर हैं? अगर हाँ, तो इसके कारण सोचो।

▬ हाँ, हमारे इलाके में भी कई घर अलग-अलग तरह के होते हैं। हमारे इलाके में कहीं पर बहुमंजिला इमारतें हैं तो कहीं पर बड़े-बड़े बंगले हैं तो कहीं पर मध्यमवर्गीय लोगों के छोटे-छोटे घर हैं। साधारण बस्तियों में टीन और कच्ची दीवारों से बने घर भी हैं, जहां पर निर्धन वर्ग के लोग रहते हैं। हमारे घर में अलग-अलग तरह के घर लोगों की हैसियत के अनुसार होते हैं। धनी लोग बंगले और बड़े-बड़े मकानों में रहते हैं जबकि मध्यमवर्गीय लोग छोटे-छोटे मकानों में रहते हैं। अति निर्धन वर्ग के लोग गंदी झोपड़ियों या टीन व तिरपाल आदि के बने मकानों में रहते हैं।

तुम्हारे घर में क्या कोई खास बात है? जैसे-ज्यादा बारिश होती है तो ढलवाँ छत या बड़ा बरामदा, जहाँ गर्मियों में सोते हो और धूप में कुछ सुखाते हो।

▬ हमारे घर की सबसे उपयोगी चीज उसकी मजबूत छत है। हमारे घर की छत से आसपास का पूरा नजारा स्पष्ट दिखाई देता है और गर्मी में ठंडी हवा तथा जाड़े में धूप सेंकने के लिए हमारी छत बेहद उपयोगी है।  कि

अपने घर के बारे में सोचो। घर बनाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल हुआ है? मिट्टी, पत्थर, लकड़ी या सीमेंट? अपने घर की खास बात चित्र द्वारा दिखाओ।

▬ हमारे घर को बनाने में सीमेंट, पत्थर, मिट्टी, लकड़ी, सरिया आदि का उपयोग किया गया है। हमारे घर की काफी उपयोगी है। हमारा घर काफी खास है यह गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म रहता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“बसेरा ऊँचाई पर”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 13)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

तुम जिस इलाके में रहते हो वह कितनी ऊँचाई पर है?  

• गौरव जानी ने ऐसा क्यों कहा-'इतनी ऊँचाई पर साँस लेने में भी मुश्किल हो रही थी'?  

• तुम कभी पहाड़ी इलाके में गए हो? कहाँ?  

• वह कितनी ऊँचाई पर था? क्या वहाँ साँस लेने में तुम्हें भी परेशानी आई?  

• तुम ज्यादा-से-ज्यादा कितनी ऊँचाई तक गए हो?  

https://brainly.in/question/16030633  

• तुमने पढ़ा कि चांगथांग इलाके में तापमान 0°C से काफ़ी कम हो जाता है। टी.वी. या अखबार में देखकर बताओ कि और कौन-से शहर हैं जिनका तापमान 0°C से भी कम हो जाता है। वे शहर भारत के हो सकते हैं या किसी और देश के भी। किन महीनों में तुम्हें ऐसे तापमान की खबरें देखने को मिलेंगी?

https://brainly.in/question/16030638

Similar questions