Hindi, asked by MOHD2012, 11 months ago

• तुमने पढ़ा कि चांगथांग इलाके में तापमान 0°C से काफ़ी कम हो जाता है। टी.वी. या अखबार में देखकर बताओ कि और कौन-से शहर हैं जिनका तापमान 0°C से भी कम हो जाता है। वे शहर भारत के हो सकते हैं या किसी और देश के भी। किन महीनों में तुम्हें ऐसे तापमान की खबरें देखने को मिलेंगी?

Answers

Answered by shishir303
0

तुमने पढ़ा कि चांगथांग इलाके में तापमान 0°C से काफ़ी कम हो जाता है। टी.वी. या अखबार में देखकर बताओ कि और कौन-से शहर हैं जिनका तापमान 0°C से भी कम हो जाता है। वे शहर भारत के हो सकते हैं या किसी और देश के भी। किन महीनों में तुम्हें ऐसे तापमान की खबरें देखने को मिलेंगी?

▬ टीवी, अखबार और अन्य पत्र-पत्रिकाओं में तथा इंटरनेट पर हमने जानकारी जुटाकर पता किया तो हमारे भारत में कई शहर ऐसे हैं जहां तापमान शून्य से भी कम रहता हैं। जैसे कि शिमला, लेह, लद्दाख, श्रीनगर आदि। विश्व में भी ऐसे कई शहर हैं, जहां तापमान शून्य से भी कम रहता है जैसे ओटावा, मिनेसोटा आदि। इन जगहों पर तापमान शून्य से भी कम होने की खबरें अक्सर दिसंबर और जनवरी के महीनों में मिलती हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“बसेरा ऊँचाई पर”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 13)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• ताशी के इलाके के लोग सर्दियों में नीचे की मंजिल पर रहते हैं। वे ऐसा क्यों करते होंगे?  

• तुम्हारे घर की छत कैसी है? तुम्हारे यहाँ छत किन-किन कामों के लिए इस्तेमाल होती है?

https://brainly.in/question/16030636  

तुम जिस इलाके में रहते हो वह कितनी ऊँचाई पर है?

• गौरव जानी ने ऐसा क्यों कहा-'इतनी ऊँचाई पर साँस लेने में भी मुश्किल हो रही थी'?

• तुम कभी पहाड़ी इलाके में गए हो? कहाँ?

• वह कितनी ऊँचाई पर था? क्या वहाँ साँस लेने में तुम्हें भी परेशानी आई?

• तुम ज्यादा-से-ज्यादा कितनी ऊँचाई तक गए हो?

https://brainly.in/question/16030633

Similar questions