• ताशी के इलाके के लोग सर्दियों में नीचे की मंजिल पर रहते हैं। वे ऐसा क्यों करते होंगे?
• तुम्हारे घर की छत कैसी है? तुम्हारे यहाँ छत किन-किन कामों के लिए इस्तेमाल होती है?
Answers
◉ ताशी के इलाके के लोग सर्दियों में नीचे की मंजिल पर रहते हैं। वे ऐसा क्यों करते होंगे?
▬ चूँकि ताशी का इलाका एक बेहद ठंडा इलाका है और सर्दियों में यहां पर जबरदस्त ठंड पड़ती है। ताशी के इलाके में बने मकानों में नीचे की मंजिल में खिड़कियां नहीं होती जिससे नीचे की मंजिल वाला हिस्सा गर्म रहता है। ताशी के लोग सर्दियों में नीचे की मंजिल पर रहते हैं ताकि उनका ठंड से बचाव हो सके।
◉ तुम्हारे घर की छत कैसी है? तुम्हारे यहाँ छत किन-किन कामों के लिए इस्तेमाल होती है?
▬ हमारी घर की छत सपाट है और यह सीमेंट एवं ईंटों से बनी हुई है, जैसी कि अक्सर हमारे मैदानी क्षेत्रों में होती है। हम लोग अक्सर शाम को छत पर खेलते हैं। हमारी माता जी छत का उपयोग कपड़े सुखाने, खाने-पीने के सामानों को सुखाने, पापड़ वड़ियां आदि को सुखाने के लिए करते हैं। हम लोग जाड़ों में छत पर बैठकर धूप सेंकते हैं और गर्मियों में रात में छत पर खुली हवा में होते हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“बसेरा ऊँचाई पर”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 13)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
नक्शे में देखकर बताओ कि मुंबई से कश्मीर जाने के रास्ते में कौन-कौन से राज्य आएँगे?
• गौरव जानी मुंबई से दिल्ली तक के रास्ते में जिन राज्यों से गुजरे उनकी राजधानियों के नाम पता करो। क्या और भी कोई बड़ा शहर रास्ते में आया होगा?
• मनाली मैदानी इलाका है या पहाड़ी? वह शहर कौन-से राज्य में है?
https://brainly.in/question/16030398
• क्या तुम कभी टेंट में रहे हो? कहाँ? कैसा अनुभव था? मान लो, तुम्हें अकेले पहाड़ पर दो दिन तक एक टेंट में रहना है और तुम अपने साथ केवल दस चीजें ले जा सकते हो। उन दस चीजों की सूची बनाओ, जो तुम ले जाना चाहोगे।
• तुमने किस-किस तरह के घर देखे हैं? उनके बारे में बताओ। चित्र भी बनाओ।
https://brainly.in/question/16030634
Answer:
Explanat class 5thTashi ke ilaake ke log sardi mein niche ki Manjil per rahte hain vah Aisa kyon karte honge