• अपने घर की तुलना जस्मा के घर से करो। दोनों घरों को बनाने के लिए इस्तेमाल की गई चीजों की सूची कॉपी में बनाओ।
जस्मा का घर आपका घर
_________ _______
Answers
◉ अपने घर की तुलना जस्मा के घर से करो। दोनों घरों को बनाने के लिए इस्तेमाल की गई चीजों की सूची कॉपी में बनाओ।
▬ जस्मा का घर एक गुजरात के कच्छ इलाके के एक गाँव में रहती है, गाँव में अधिकतर घर कच्चे बने होते है, जो कि गोबर, मिट्टी आदि की सहायता से बनाये जाते हैं।
जस्मा का घर — गोबर, लकड़ी, मिट्टी, छप्पर आदि से बना हुआ कच्चा घर
हर भारत के एक बड़े शहर में रहते है, और शहरों के बने मकान एकदम पक्के बने होते हैं, जो सीमेंट, ईंट आदि से बने होते हैं।
हमारा घर — सीमेंट, ईंट, बजरी, सरिया, लकड़ी आदि से बना हुआ पक्का घर।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“जब धरती काँपी”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 14)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
बाढ़, नदी का पानी, घायल लोग, खाने के पैकेट, राहत कार्य, कैंपों में रहना, लोगों के शव, जानवरों के बहते शरीर, डूबे घर, आकाश से निरीक्षण, दु:खी लोग, गंदे पानी से बीमारियाँ, बेघर लोग, सामूहिक भोजन, फैंसे लोग।
https://brainly.in/question/16030894
• क्या तुमने या तुम्हारे किसी जानने वाले ने कभी ऐसी मुसीबत का सामना किया है?
• ऐसे समय में किन लोगों ने मदद की? उनकी सूची बनाओ।
https://brainly.in/question/16030644