Hindi, asked by maani6389, 11 months ago

• तुम जिस इलाके में रहते हो वह कितनी ऊँचाई पर है?
• गौरव जानी ने ऐसा क्यों कहा-'इतनी ऊँचाई पर साँस लेने में भी मुश्किल हो रही थी'?
• तुम कभी पहाड़ी इलाके में गए हो? कहाँ?
• वह कितनी ऊँचाई पर था? क्या वहाँ साँस लेने में तुम्हें भी परेशानी आई?
• तुम ज्यादा-से-ज्यादा कितनी ऊँचाई तक गए हो?

Answers

Answered by shishir303
1

तुम जिस इलाके में रहते हो वह कितनी ऊँचाई पर है?

▬  हम मुंबई शहर में रहते हैं, हमारे शहर की ऊंचाई समुद्र तल से 200 मीटर है।

गौरव जानी ने ऐसा क्यों कहा-'इतनी ऊँचाई पर साँस लेने में भी मुश्किल हो रही थी'?

▬  गौरव जानी ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि जैसे-जैसे हम ऊंचाई पर जाते जाते हैं, हवा पतली होती जाती है और हवा में ऑक्सीजन का स्तर भी कम होता जाता है। ऐसी स्थिति में ऑक्सीजन के अभाव के कारण सांस लेने में कठिनाई होती है, इसलिए गौरव जानी ने कहा कि इतनी ऊंचाई पर सांस लेने में भी मुश्किल हो रही थी।

तुम कभी पहाड़ी इलाके में गए हो? कहाँ?

▬ हाँ, हम हिमाचल प्रदेश के शिमला जैसे पहाड़ी क्षेत्र में गए हैं।

वह कितनी ऊँचाई पर था? क्या वहाँ साँस लेने में तुम्हें भी परेशानी आई?

▬ शिमला समुद्र तल से 2276 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। हमें भी वहां पर सांस लेने में थोड़ी कठिनाई हुई थी।

तुम ज्यादा-से-ज्यादा कितनी ऊँचाई तक गए हो?

▬ हाँ, हम इससे अधिक ऊंचाई वाली जगह पर भी गए हैं। यह जगह रोहतांगपास है इस जगह की समुद्र तल से ऊंचाई 4000 मीटर है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“बसेरा ऊँचाई पर”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 13)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....

• क्या तुम कभी टेंट में रहे हो? कहाँ? कैसा अनुभव था? मान लो, तुम्हें अकेले पहाड़ पर दो दिन तक एक टेंट में रहना है और तुम अपने साथ केवल दस चीजें ले जा सकते हो। उन दस चीजों की सूची बनाओ, जो तुम ले जाना चाहोगे।  

• तुमने किस-किस तरह के घर देखे हैं? उनके बारे में बताओ। चित्र भी बनाओ।  

https://brainly.in/question/16030634  

• ताशी के इलाके के लोग सर्दियों में नीचे की मंजिल पर रहते हैं। वे ऐसा क्यों करते होंगे?

• तुम्हारे घर की छत कैसी है? तुम्हारे यहाँ छत किन-किन कामों के लिए इस्तेमाल होती है?

https://brainly.in/question/16030636

Answered by vinodkumar1700twl
0

Explanation:

तुम ज्यादा से ज्यादा कितनी ऊंचाई तक गए हो

Similar questions