Hindi, asked by rawatdeepaindor1626, 10 months ago

इस कहानी को पढ़कर आपके मन में पहाड़ों पर स्त्री की स्थिति की क्या छवि बनती है? उस पर अपने विचार व्यक्त कीजिए।

Answers

Answered by hemuraj112
0

Explanation:

jddjbdbdjdbdbdbdndnnddd

Answered by bhatiamona
0

यह प्रश्न आरोहण पाठ का है ,  

इस कहानी को पढ़कर मेरे मन में पहाड़ों की स्त्रियों के लिए दयनीय छवि बनती है। पहाड़ों  की स्त्रियां  मेहनती तथा ईमानदार थी । वह  अपनी मेहनत से पहाड़ों सभी कार्य करने की  हिम्मत रखती थी । लेकिन पुरुष के हाथों हार जाती है। अपने पति के धोखे से हार जाती है। वह सब कुछ करने में सक्षम है लेकिन पुरुष से उसे इसके बदले धोखा ही मिलता है। सब कुछ करने के बाद भी उन्हें कोई इज्ज़त नहीं मिलती थी, उनका जीवन नरक जैसा था|

उन्हें मानसिक और शारीरिक कष्ट मिले। उनके पति उन्हें कभी भी उनके प्रति ईमानदार नहीं थे , तब  मजबूर हो कर यह रास्ता अपना लेती थी और  आत्महत्या कर लेती है |

https://brainly.in/question/15411651

बूढ़े तिरलोक सिंह को पहाड़ पर चढ़ना जैसी नौकरी की बात सुनकर अजीब क्यों लगा?

Similar questions