पहाड़ो की चढ़ाई में भूप दादा का कोई जवाब नहीं! उन के चरित्र की विशेषताएंँ बताइए।
Answers
पहाड़ों की चढ़ाई में भूप दादा का कोई जवाब नहीं था। भूप सिंह के चरित्र की विशेषताएं इस प्रकार हैं...
भूप दादा एक मेहनती व्यक्ति थे, वह पहाड़ों को ही अपना सबकुछ समझते थे। पहाड़ों को छोड़कर कहीं बाहर काम करने की उन्होंने कभी भी नहीं सोची। भूकंप में सब कुछ तबाह होने के बाद भी उन्होंने पहाड़ों को नहीं छोड़ा और अपने कठोर परिश्रम से वापस सब कुछ खड़ा किया। वह एक दृढ़ निश्चय व्यक्ति थे, उन्होंने कठिनाइयों से घबराना नहीं सीखा और जीवन के मुश्किल हालातों का दृढ़ता से सामना किया। उन्होंने हर मुश्किल परिस्थिति का मुकाबला करते हुए कभी भी हार नहीं मानी। उनमें स्वाभिमान उनमें कूट-कूट कर भरा हुआ था और अपने मुश्किल एवं संकट के दिनों में भी उन्होंने कभी किसी से मदद मांगने के लिए हाथ नहीं फैलाया बल्कि स्वयं कठिन परिश्रम करके हालातों से निजात पाई।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित प्रश्न...
शैला और भूप ने मिलकर किस तरह पहाड़ पर अपनी मेहनत से नयी ज़िंदगी की कहानी लिखी?
https://brainly.in/question/15411649