Hindi, asked by khaleels091, 9 months ago

इस महामारी से बचाव के उपाय बताते हुए छात्रावास में रह रहे ने छोटे भाई को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by vishwacharanreddy201
5

बालाजी नगर,

मुंबई|  

दिनांक 29 जुलाई,2020

प्रिय छोटे भाई विक्की,  

                        विक्की आशा करता तुम छात्रावास में  ठीक होगे । इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूँ की तुम्हें  पता है की तुम  अब छात्रावास में रहते  हो |  घर से दूर हो इसलिए तुम्हें अपना ध्यान रखना होगा | अपनी पढ़ाई के साथ-साथ तुम्हें अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा | सेहत स्वास्थ्य होगा तभी अच्छे से पढ़ाई कर पाओगे | स्वास्थ्य सेहत होगी तभी तुम्हारा मन और दिमाग भी  स्वस्थ रहेगा | इसलिए पहले स्वास्थ्य और उसके बाद पढ़ाई | आशा करता हूँ तुम मेरी बातों को ध्यान में रखोगे |  

तुम्हारा बड़ा  भाई,    

xxxxx |

Similar questions