Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

इस पाठ में गर्मी के दिनों की चर्चा है। अगर सर्दी या बरसात के दिन होते तो क्या-क्या होता? अनुमान करो और अपने साथियों को सुनाओ।
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘नादान दोस्त’

Answers

Answered by nikitasingh79
93
यदि सर्दी या बरसात के दिन होते तो भी केशव और श्यामा को बाहर न निकलने दिया जाता। सर्दी और बरसात में भी बच्चों को ठंड लगने और उनके बीमार होने की संभावना रहती है। यदि सर्दी या बरसात के दिन होते और केशव तथा श्यामा घर से बाहर निकलते तो भी उनकी मां उन्हें अवश्य डांटती। सर्दी से अंडों को बचाने के लिए व्यवस्था करनी पड़ती और बरसात में अंडों को भीगने से बचाने व पानी में बहने से बचाना होता।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by jaswantsingh89208059
11

Answer:

agar sardi ke din hote to keshav aur shyama unke liye sardi se bachane ke liye chintit rehte aur unhe sardi se bachane ke liye kuch karte

Similar questions