Hindi, asked by nikhil20031958, 6 months ago

इस पाठ में किन किन बातों का सजीव और रोचक चित्रण किया गया है​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

बचपन

Explanation:

बचपन की यादें बड़े होने पर हमेशा आती हैं।

ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि जो शरारतें हम बचपन में करते थे वो हम बड़े होने पर नहीं कर सकते।

ऐसा ही कुछ लेखक के साथ भी होता है।

यहां लेखक अपने बचपन की यादों में खो गया होता है।उससे याद आता है कि बचपन में वो अपने मित्रों के संग कितनी शरारतें करता था।लेखक अपने साथियों के साथ झरबेरी के बेर को तोड़कर खाना और इधर उधर घूमने का वर्णन करता है। लेखक और उसके साथी रास्ते में पड़ने वाले कुएं में झांककर और ढेला फेंककर शरारत करते थे। कुएं का सांप फुफंकारता है तो उन्हें बड़ा मज़ा आता है। बचपन में मुश्किल से मुश्किल काम करने को भी तैयार हो जाते हैं। लेखक का सांप वाले कुएं में घुसकर चिट्टियां निकालने का निर्णय लेना भी ऐसा ही असंभव काम था।

लेकिन बड़े होने पर ये सब यादें ही रह जाती हैं।लेकिन जब भी हम दूसरे छोटे बच्चों को वहीं शरारतें करते देखते हैं तब हमें ये एहसास होता है कि कभी हम भी यही शरारतें करते थे और जीवन सुख से भरा होता था।बड़े होने पर हम पर कई ज़िम्मेदारियां आ जाती हैं।बड़े होने पर हमारे जीवन बदल जाता है।

https://brainly.in/question/4845355

Similar questions