इस पाठ में सरकार के किन-किन विभागों की चर्चा की गई है और पाठ से उनके कार्य के बारे में क्या अंदाज़ा मिलता है?
Answers
इस पाठ में निम्नलिखत विभागों की चर्चा की गई है।
•व्यापार विभाग - देश में होने वाले व्यापार से संबंधित कम देखना व्यापार विभाग का काम है।
• एग्रीकल्चर विभाग - एग्रीकल्चर विभाग का काम कृषि संबंधित काम देखना है।
• हॉर्टिकल्चर विभाग - फूल, फल एवम् बागवानी संबंधित कार्य हॉर्टिकल्चर विभाग देखता है।
• मेडिकल विभाग - मेडिकल विभाग का काम चिकित्सा संबंधित कार्य देखना है।
• कल्चरल विभाग - कल्चरल विभाग का संबंध कला, संस्कृति व साहित्य से है।
• फॉरेस्ट विभाग - वन एवं वन संपदा संबंधित कार्य फॉरेस्ट विभाग देखता है।
• विदेश विभाग - विदेशी राज्यों के साथ आपसी संबंध और समझौते के कार्य करने कि जिम्मेदारी विदेश विभाग की है।
इस पाठ से सभी विभागों की कार्य प्रणाली देखते हुए यह पता चलता है कि कोई भी विभाग मेहनत व लगन से सपना काम नहीं कर रहा। सभी सों जिम्मेदारी से बचना चाहते है व अपनी जिम्मेदारी दूसरे विभाग को से देते है।