Hindi, asked by fatimakhan8838, 11 months ago

कहानी में दो प्रसंग ऐसे हैं, जहाँ लोग पेड़ के नीचे दबे आदमी को निकालने के लिए कटिबद्ध होते हैं। ऐसा कब-कब होता है और लोगों का यह संकल्प दोनों बार किस-किस वजह से भंग होता है।

Answers

Answered by vibhamanya
2

Answer:

Jaamun ka ped

Explanation:

Sankshipta Kahaniyan, Sahitya Sagar

Answered by Anonymous
5

कहानी में को ऐसे प्रसंग है , जहां लोग पेड़ के नीचे दबे आदमी को निकालने के लिए कटिबद्ध होते है। ऐसे दो प्रसंग निम्नलिखित है।

• पहली बार जब लोग जामुन के पेड़ के नीचे दबे व्यक्ति को बाहर निकालने के लिए कटिबद्ध थे तब वहां अचानक सुपरिटेंडेंट आ जाता है तथा वह कहता है कि उन्हें ऊपर के अधिकारियों से बात करनी पड़ेगी।इस प्रकार पहली बीएसआर संकल्प रद्ध हो जाता जाता है।

• दूसरा प्रसंग - दूसरी घटना लंच के समय की है।पेड़ के नीचे दबे व्यक्ति की बनी फ़ाइल आधे दिन तक सेक्रेटेरीयेट में घूमती रहती है। कुछ सरकारी क्लर्क ने इंतजार किए बिना पेड़ हटाने का फैसला किया। जैसे ही वे पेड़ हटाने जा रहे थे, सुपरिटेंडेंट भागा भागा आया और कहा कि पेड़ नहीं हटाया जा सकता क्योंकि यह कृषि विभाग के अंतर्गत आता है।

इस प्रकार दूसरी बार भी संकल्प भंग हो गया।

Similar questions