• इतने सारे बुर्ज क्यों बनाए गए होंगे?
• बुर्ज में ये बड़े-बड़े छेद क्यों बने होंगे?
• सीधी-सपाट दीवार से झाँकने में और एक ऊँचे बुर्ज से झाँकने में क्या अंतर होगा?
• बुर्ज के पीछे खड़े हुए छेदों में से देखने वाले सिपाहियों को हमला करने में क्या मदद मिलती होगी?
Answers
◉ इतने सारे बुर्ज क्यों बनाए गए होंगे?
▬ इमारत पर इतने सारे बुर्ज इमारत की सुरक्षा के लिए बनाए गए होंगे।
◉ बुर्ज में ये बड़े-बड़े छेद क्यों बने होंगे?
▬ किसी भी इमारत में बुर्ज में बड़े-बड़े छेद इसलिए बनाई जाती हैं ताकि इन छेदों के माध्यम से बाहर का नजारा देख सकें।
◉ सीधी-सपाट दीवार से झाँकने में और एक ऊँचे बुर्ज से झाँकने में क्या अंतर होगा?
▬ सीधी सपाट दीवार से आप झांक कर तुरंत छिप नहीं सकते जबकि बुर्ज जिससे झांक कर आप छिप भी सकते हैं और यह सुरक्षा के लिए पुराने समय में अपनाया जाने वाला एक उत्तम उपाय था।
◉ बुर्ज के पीछे खड़े हुए छेदों में से देखने वाले सिपाहियों को हमला करने में क्या मदद मिलती होगी?
▬ बुर्ज के पीछे खड़े होकरे देखकर सिपाहियों को छुपकर हमला करने में सहायता मिलती रही होगी। यह प्राचीन समय में युद्ध करने की एक शैली थी।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“बोलती इमारतें”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 10)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• क्या तुम्हारे घर के आस-पास कोई ऐसी पुरानी इमारत है, जिसे देखने के लिए लोग आते हैं? यदि है, तो कौन-सी?
• क्या तुम कभी कोई ऐसी ही पुरानी इमारत देखने कहीं दूर गए हो? कौन-सी? वह तुम्हें क्या कुछ बोलती-सी लगी? क्या जान पाए उस समय के बारे में जब वह इमारत बनी थी?
• वह कितनी पुरानी है? तुम्हें कैसे पता लगा? __________________
• वह किस चीज से बनी है? __________________
• किस रंग की है? ________________
• क्या उसमें कुछ खास तरह के डिज़ाइन बने हैं? यहाँ बनाओ।
_______________________________
• उसमें कौन लोग रहते होंगे? ________________
• वहाँ क्या-क्या काम होता होगा? _______________
• क्या अभी भी उसमें लोग रहते हैं? __________________"
https://brainly.in/question/16029938
"यह लगभग पाँच सौ साल पुरानी पेंटिंग है। जिसमें दिखाया गया है कि आगरे का किला किस तरह बनाया जा रहा था।
चित्र में लोग किस-किस तरह के काम करते नजर आ रहे हैं? कितनी औरतें और कितने मर्द काम कर रहे हैं? देखो यह भारी खंभा ढलान पर कैसे ऊपर ले जा रहे हैं? भारी चीज़ ढलान पर चढ़ानी आसान होती है या सीधी ऊपर ले जानी। क्या मशक में भरकर पानी ले जाता हुआ आदमी देख पाए?"
https://brainly.in/question/16029950
Answer:
Explanation:
वकलों केब
ु
िामेंबड़े-बड़े छेद क्यों बनाए िाते थे?