पहाड़ पर टेंट के चारों तरफ़ नाली क्यों खोदी गई होगी?
पर्वतारोहण की तरह और कौन-कौन से काम हैं जिन्हें ‘एडवेंचर' कहा जाता है? क्यों?
Answers
◉ पहाड़ पर टेंट के चारों तरफ़ नाली क्यों खोदी गई होगी?
▬ पहाड़ पर टेंट के चारों तरफ नाली इसलिए खोदी गई होगी, ताकि नाली की वजह से आसपास के कीड़े-मकोड़े, जहरीले जीव-जंतु और सांप आदि टेंट में नहीं आ पाए। इन जहरीले और हाानिकारक जीव जंतुओं से सुरक्षा के लिए नाली को खोदी गई होगी।
◉ पर्वतारोहण की तरह और कौन-कौन से काम हैं जिन्हें ‘एडवेंचर' कहा जाता है? क्यों?
▬ पर्वतारोहण की तरह और भी बहुत से काम है जिन्हें एडवेंचर कहा जा सकता है, जैसे...
- पहाड़ी नदी को पार करना
- हैंग ग्लाइडिंग करना
- पैराशूट से उतना
- समुद्री लहरों पर सर्फबोर्ड की सहायता से चलना
- नदी में नौकायन करना
- बर्फ स्केटिंग करना
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“डायरी : कमर सीधी, ऊपर चढ़ो”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 9)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंको पर क्लिक करें...
• क्या तुम्हारी कक्षा में कोई ऐसा बच्चा है, जिसे तुम्हारी भाषा समझ नहीं आती या जिसकी भाषा तुम समझ नहीं पाते? ऐसे में तुम क्या करते हो?
• क्या कभी तुम भी रास्ता भूले हो? तब तुमने क्या किया?
• खोनदोनबी ने ऐसी स्थिति में ज़ोर-ज़ोर से गीत क्यों गाया होगा?
• क्या डर से उभरने के लिए तुमने किसी और को कुछ खास करते हुए देखा है? क्या और कब?
https://brainly.in/question/16029702
• बिना बात किए अपने दोस्त से किताब या कुछ चीजें माँगो। इसी तरह कक्षा में बिना बोले अपनी बात समझाने की कोशिश करो।
https://brainly.in/question/16029709