Social Sciences, asked by Anshu5052, 1 year ago

जो बिना वेतन के कार्य करता हो के लिए एक शब्द है।

Answers

Answered by yorupesh
43
अवैतनिक
here is your answer
Answered by bhatiamona
0

जो बिना वेतन के कार्य करता हो के लिए एक शब्द है।

जो बिना वेतन लिए काम करता हो : अवैतनिक

व्याख्या :

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के द्वारा किसी एक शब्द माध्यम से पूरे शब्द समूह का अर्थ व्यक्त कर दिया जाता है।

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के कुछ अन्य उदाहरण इस प्रकार हैं :

विद्या की चाह रखने वाला : विद्यार्थी

गुरु के समीप रहने वाला : अन्तेवासी

कुछ सीखने की चाह रखने वाला या सीखने वाला : शिष्य

विद्यालय में पढ़ने वाला : छात्र

परीक्षा देना वाला : परीक्षार्थी

अध्ययन में व्यस्त रहने वाला : अध्ययनरत

अध्ययन किया हुआ : अधीत

जो मार्गदर्शन करता हो : मार्गदर्शक

#SPJ3

Similar questions