India Languages, asked by prasad8163, 11 months ago

जोहान्न गुटेनबर्ग की गरम धातु की प्रौद्योगिकी ने मुद्रण कार्य को किस प्रकार अधिक सरल बना दिया?

Answers

Answered by shishir303
0

धातु की चल टाइप से मुद्रण करने की तकनीक का आविष्कार सन 1450 में जोहान्न गुटेनबर्ग ने किया था जोहान्न गुटेनबर्ग ने टाइप बनाने का एक ऐसा उपकरण विकसित किया, जिसे उठाकर कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता था और बार-बार कहीं पर भी काम में लाया जा सकता था। उसके इस नये आविषकार ने बहुत ही अल्प समय में एक पुस्तक को तैयार कर दिया। यह एक क्रांतिकारी खोज थी क्योंकि इससे पहले देखें तो चित्र चित्रांकन कर्ताओं द्वारा किसी पुस्तक को तैयार करने के लिए सालों साल मेहनत करनी पड़ती थी। इस नई तकनीक में कई पीढ़ियों से चली आ रही परंपराओं और तरीकों को अपनाने का भी जोर दिया गया था।गुटेनबर्ग ने भाषा की वर्णमाला के हर एक अक्षर के लिए धातु की अलग अलग टाइप में डालने व उसके उपयोग करने के तरीके खोज की थी।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

पाठ - 8 : “धातु की चल टाइप से डिजिटल इमेंजिंग तक”

विषय : ग्राफिक डिजायन - एक कहानी [कक्षा - 11]  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....

 

भारतीय संदर्भ में टाइप फाउंड्री के इतिहास को संक्षेप में लिखें।

https://brainly.in/question/16385403

═══════════════════════════════════════════  

कंप्यूटर ने ग्राफिक डिज़ाइनरों के जीवन को किस प्रकार प्रभावित किया और कंप्यूटर मुद्रण उद्योग में क्या भूमिका अदा करते हैं?

https://brainly.in/question/16385410

Similar questions