जोहान्न गुटेनबर्ग की गरम धातु की प्रौद्योगिकी ने मुद्रण कार्य को किस प्रकार अधिक सरल बना दिया?
Answers
धातु की चल टाइप से मुद्रण करने की तकनीक का आविष्कार सन 1450 में जोहान्न गुटेनबर्ग ने किया था जोहान्न गुटेनबर्ग ने टाइप बनाने का एक ऐसा उपकरण विकसित किया, जिसे उठाकर कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता था और बार-बार कहीं पर भी काम में लाया जा सकता था। उसके इस नये आविषकार ने बहुत ही अल्प समय में एक पुस्तक को तैयार कर दिया। यह एक क्रांतिकारी खोज थी क्योंकि इससे पहले देखें तो चित्र चित्रांकन कर्ताओं द्वारा किसी पुस्तक को तैयार करने के लिए सालों साल मेहनत करनी पड़ती थी। इस नई तकनीक में कई पीढ़ियों से चली आ रही परंपराओं और तरीकों को अपनाने का भी जोर दिया गया था।गुटेनबर्ग ने भाषा की वर्णमाला के हर एक अक्षर के लिए धातु की अलग अलग टाइप में डालने व उसके उपयोग करने के तरीके खोज की थी।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
पाठ - 8 : “धातु की चल टाइप से डिजिटल इमेंजिंग तक”
विषय : ग्राफिक डिजायन - एक कहानी [कक्षा - 11]
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
भारतीय संदर्भ में टाइप फाउंड्री के इतिहास को संक्षेप में लिखें।
https://brainly.in/question/16385403
═══════════════════════════════════════════
कंप्यूटर ने ग्राफिक डिज़ाइनरों के जीवन को किस प्रकार प्रभावित किया और कंप्यूटर मुद्रण उद्योग में क्या भूमिका अदा करते हैं?
https://brainly.in/question/16385410