India Languages, asked by IAmOZ2582, 9 months ago

कंप्यूटर ने ग्राफिक डिज़ाइनरों के जीवन को किस प्रकार प्रभावित किया और कंप्यूटर मुद्रण उद्योग में क्या भूमिका अदा करते हैं?

Answers

Answered by shishir303
0

कंप्यूटर के आ जाने से ग्राफिक कला के क्षेत्र में डिजाइनरों के जीवन में काफी परिवर्तन आया है। उन्हें डिजाइन के कार्यों को अजाम देना काफी आसान हो गया  है और उनके द्वारा की जाने वाली डिजाइन का दायरा काफी विस्तृत हो गया था। डिजाइनरों की एक पीढ़ी कंप्यूटर से प्रतिबिंब रचना अर्थात इमेजिंग और तीन आयामी प्रतिबंब अर्थात थ्री डायमेंशन  रचना से परिचित हो गई थी। ऐसी रचना करना इससे पहले बहुत कठिन कार्य होता था।

कंप्यूटर द्वारा ग्राफिक डिजाइन तैयार किए जाने जाते समय डिजाइनर तुरंत उस समय तुरंत लेआउट और टाइपोग्राफिक परिवर्तन के प्रभाव को देख सकते हैं और इस प्रक्रिया में उन्हें स्याही आदि भरने की जरूरत भी नहीं पड़ती।

कंप्यूटर से तीव्र गति से किया गया उत्पादन डिजाइनरों को तुरंत अनेक तरह के विचारों को विस्तृत रूप से लागू करने में सहायता देता है। यदि यही कार्य कागजों पर परंपरागत तरीकों से किया जाता तो न तो ये उतना आसानी से और ना ही उतने विस्तृत विस्तृत रूप से संभव हो पाता।

कंप्यूटर ने ग्राफिक डिजाइनरों की रचनात्मकता और उनके विचारशीलत में वृद्धि की है, और उन्हें तत्वों को तेजी से संपादित करने के लिए सक्षम बनाया है।

मुद्रण उद्योग में कंप्यूटर का आज के समय में एक महत्वपूर्ण योगदान हो गया है। अब मुद्रण के अनेक कार्यों में सिर्फ कंप्यूटर की सहायता ली जाती है। कंप्यूटर की सहायता से ही अनेक तरह के डिजाइन, लेआउट आदि संपन्न किए जाते हैं। किसी भी मुद्रण संबंधी संस्थान में कंप्यूटर से कंपोज किए गए डिजाइन ही प्रयोग किए जाते हैं और ये जो कंप्यूटर से किए गए डिजाइन होते हैं, वे कम समय में तैयार हो जाते हैं तथा इनमें संसाधन भी कम लगते है। इनमें समय की भी काफी बचत होती है। इस तरह मुद्रण उद्योग में कंप्यूटर नें पूरी तरह अपना प्रभाव जमा लिया है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

पाठ - 8 : “धातु की चल टाइप से डिजिटल इमेंजिंग तक”

विषय : ग्राफिक डिजायन - एक कहानी [कक्षा - 11]  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....

टाइपोग्राफी शब्द से आप क्या समझते हैं?

https://brainly.in/question/16385400

═══════════════════════════════════════════

टाइप के महत्व का वर्णन करें।

https://brainly.in/question/16385405

Similar questions