Hindi, asked by Ash0981, 1 year ago

जिज्ञासा प्रवति पर एक कहानी हिंदी में लिखें

Answers

Answered by Anonymous
9

बंदर की जिज्ञासा और कील

एक व्यापारी ने एक मंदिर बनवाना शुरू किया और मजदूरों को काम पर लगा दिया। एक दिन जब मजदूर दोपहर में खाना का रहे थे, तभी बंदरों का एक झुंड वहां आ गया।

बंदरों को जो सामान हाथ लगता, उसी से वे खेलने लगते। एक बंदर को लकड़ी के मोटे लट्ठे में एक बड़ी से कील लगी दिखाई दी। कील की वजह से लट्ठे में बड़ी दरार सी बन गई थी।

बंदर के मन में आया की वह वह देखे कि आखिर वह है क्या। जिज्ञासा से भरा बंदर जानना चाहता था कि वह कील क्या चीज है। बंदर ने उस कील को हिलाना शुरू कर दिया।

वह पूरी ताकत से कील को हिलाने और बाहर निकालने की कोशिश करता रहा। आख़िरकार कील तो बाहर निकल आई लेकिन लट्ठे की उस दरार में बंदर का पैर फंस गया।

कील निकल जाने की वजह से वह दरार एकदम बंद हो गई। बंदर उसी में फंसा रह गया और पकड़ा गया। मजदूरों ने उसकी अच्छी पिटाई की।

जिस बात से हमारा कोई लेना-देना न हो, उसमें अपनी टाँग नहीं अड़ाना चाहिए।


Ash0981: Very very thank you
Similar questions