जॉर्ज पंचम की लाट की नाक को पुन: लगाने के लिए मूर्तिकार ने क्या-क्या यत्न किए?
Answers
Answer:
मूर्तिकार के द्वारा किए गए यत्न निम्नलिखित हैं -
(क) सर्वप्रथम मूर्तिकार ने मूर्ति बनाने के लिए पत्थर की खोज के लिए सारे हिन्दुस्तान का भ्रमण किया था ।
(ख) मूर्तिकार ने देश में लगे हर छोटे-बड़े नेताओं की मूर्ति की नाक को देखा और नाप लिया ताकि उस मूर्ति से नाक निकालकर पंचम लाट पर नाक लगाई जा सके।
(ग) लेकिन आखिर में जब उसे नाक नहीं मिली तो उसने ज़िंदा इनसान की नाक लगवाने का परामर्श दिया और प्रयत्न भी किया।
Answer:
मूतिकार को जार्ज पंचम की नाक लगाने के लिए देश भर में पहाड़ों की खाक छाननी पड़ी परन्तु उनको कहीं भी कुछ नहीं मिला । फिर मूर्तिकार अधिकारियों की सहमत से देशभर में लगी नेताओं की मूर्तियों को देखते के लिए घूमा। उसक विचार था कि किसी - न - किसी नेल की नाक जार्ज पंचम की नाक से मिल जाएगी परन्तु इन सभी नेताओं की नाक जार्ज पंचम से बड़ी थी। इसके बादमूर्तिकार को ख्याल आया कि बिहार में सेक्रेटरी एट के सामने झंडा फहराने को लेकर अनेक बच्चे शहीद हुए थे , शायद बच्चों की नाक जॉर्ज पंचम के चेहरे पर सूट आ जाए परंतु वह भी बड़ी निकली इसके बाद हताश मूर्तिकार ने जॉर्ज पंचम के चेहरे पर जिंदा नाथ लगाने की ठानी । आखिरकार जॉर्ज पंचम के चेहरे पर नाक लगी गई ।