Hindi, asked by trilochankalsi948, 1 month ago

जॉर्ज पंचम की नाक पाठ में भारत वासियों को ऐसा लगा जैसे उन सबकी नाक कट गई। इसका कारण क्या था​

Answers

Answered by bhatiamona
1

‘जॉर्ज पंचम की नाक’’ पाठ में भारतवासियों को ऐसा लगा जैसे सब की नाक कट गई है। इसका कारण यह था कि जॉर्ज पंचम की मूर्ति को 40 करोड़ भारतीयों में से किसी एक व्यक्ति की जिंदा नाक लगाने का कार्य मूर्तिकार ने अपने जिम्मे ले लिया था। देश के सारे अखबारों में यह छप गया कि जॉर्ज पंचम की नाक को जिंदा व्यक्ति की नाक लगा दी गई है। तब सभी भारतवासियों को ऐसा लगा कि उन सब की नाक कट गई है। सारे भारतवासियों का अपमान हुआ था। ऐसा इसलिए लगा क्योंकि आजाद भारत में उस अंग्रेज व्यक्ति की मूर्ति को एक एक जिंदा नागरिक की नाक लगा दी गई जिसने सारे देश को गुलामी की जंजीरों में जकड़ कर रखा था। भारतवासियों के लिए यह एक अपमानजनक कार्य था। इसी कारण सभी भारतवासियों को लगा कि जैसे उनकी नाक कट गई हो।

Answered by kiranchoudhary1107
1

Answer:

Bhatia Mona gave correct answer.

Thank you.

Similar questions