जुर्माना माफी पर पत्र
Answers
प्रधानाचार्य महोदय
क.ख.ग. विद्यालय
शाहाबाद, नई दिल्ली
विषय - शुल्क माफ कराने के संबंध में |
मान्यवर
सविनय निवेदन है कि मेरे पिता गंभीर रुप से बीमार हैं |उनकी बीमारी के कारण घर की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गई है | ऐसी परिस्थिति में मैं विद्यालय का शुल्क जमा कराने में असमर्थ हूं | आपसे आग्रह है कि मेरी विवशता पर विचार कर मेरा पूरा शुल्क माफ कर दे | मैं अपनी कक्षा में सदैव प्रथम आता रहा हूं | एंव विद्यालय की सभी गतिविधियों में भी भाग लेता हूं | कृपया मेरा पूरा शुल्क माफ करने की कृपा करें ताकि मुझे अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ने के लिए विवश न होना पड़े | मैं आप का सदैव आभारी रहूंगा |
सधन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
य.र.ल.
छठी ' ब ',
अनुक्रमांक 16
सेवा में,
श्रीमान प्राचार्य महोदय
< आपके विद्यालय का नाम >
विषय - जुर्माना माफी के संबन्ध मेंं ।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है कि अकस्मात बिमार होने की वजह से मैं एक सप्ताह तक बिना अवकाश अनुमति के विद्यालय नहीं आ सका जिसकी वजह से मुझपर ₹500 का आथिर्क दण्ड दिया गया है। श्रीमान मैं एक मध्यम वर्ग का गरीब छात्र हूँ और मेरे पिताजी किसान हैं। अतः श्रीमान से आग्रह है कि मुझपर लगाया गया जुर्माना माफ करने की कृपा प्रदान करें।
इसके लिए मैं सदा श्रीमान का आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी
< आपका नाम >
< कक्षा >
< क्रमांक >