Physics, asked by ansafca4967, 11 months ago

जिस प्रकार विज्ञान में परिशुद्ध मापन आवश्यक है, उसी प्रकार अल्पविकसित विचारों तथा सामान्य प्रेक्षणों
को उपयोग करने वाली राशियों के स्थूल आकलन कर सकना भी उतना ही महत्त्वपूर्ण है । उन उपायों को सोचिए जिनके द्वारा आप निम्नलिखित का अनुमान लगा सकते हैं : (जहां अनुमान लगाना कठिन है वहां राशि की उपरिसीमा पता लगाने का प्रयास कीजिए) ।
(a) मानसून की अवधि में भारत के ऊपर वर्षाधारी मेघों का कुल द्रव्यमान ।
(b) किसी हाथी का द्रव्यमान ।
(c) किसी तूफान की अवधि में वायु की चाल ।
(d) आपके सिर के बालों की संख्या ।।
(e) आपकी कक्षा के कमरे में वायु के अणुओं की संख्या l

Answers

Answered by kaashifhaider
1

निम्नलिखित का खोज कर अनुमान लगाना ।

Explanation:

a-भारत में मानसून के दौरान वर्षा वाले बादलों का कुल द्रव्यमान-

भारत के वर्षा जल का द्रव्यमान = भारत का औसत वर्षा क्षेत्र × पानी का घनत्व  

= 7.09 X 10^15 kg

b- एक हाथी का द्रव्यमान लगभग 6000 किग्रा  होता है।

c- तूफान के दौरान हवा की गति 80-300 किमी प्रति घंटा मापी जाती है।

d- हमारे सिर के बालों की संख्या की संख्या-

मानव बालों की संख्या = बालों का क्षेत्र / एक बाल का अनुभागीय क्षेत्र

यह संख्या ५० हज़ार से १ लाख तक हो सकती है।

e- आपकी कक्षा में हवा के अणुओं की संख्या = 1.35 X 10^18  होती है।

Similar questions