जिस प्रकार विज्ञान में परिशुद्ध मापन आवश्यक है, उसी प्रकार अल्पविकसित विचारों तथा सामान्य प्रेक्षणों
को उपयोग करने वाली राशियों के स्थूल आकलन कर सकना भी उतना ही महत्त्वपूर्ण है । उन उपायों को सोचिए जिनके द्वारा आप निम्नलिखित का अनुमान लगा सकते हैं : (जहां अनुमान लगाना कठिन है वहां राशि की उपरिसीमा पता लगाने का प्रयास कीजिए) ।
(a) मानसून की अवधि में भारत के ऊपर वर्षाधारी मेघों का कुल द्रव्यमान ।
(b) किसी हाथी का द्रव्यमान ।
(c) किसी तूफान की अवधि में वायु की चाल ।
(d) आपके सिर के बालों की संख्या ।।
(e) आपकी कक्षा के कमरे में वायु के अणुओं की संख्या l
Answers
Answered by
1
निम्नलिखित का खोज कर अनुमान लगाना ।
Explanation:
a-भारत में मानसून के दौरान वर्षा वाले बादलों का कुल द्रव्यमान-
भारत के वर्षा जल का द्रव्यमान = भारत का औसत वर्षा क्षेत्र × पानी का घनत्व
= 7.09 X 10^15 kg
b- एक हाथी का द्रव्यमान लगभग 6000 किग्रा होता है।
c- तूफान के दौरान हवा की गति 80-300 किमी प्रति घंटा मापी जाती है।
d- हमारे सिर के बालों की संख्या की संख्या-
मानव बालों की संख्या = बालों का क्षेत्र / एक बाल का अनुभागीय क्षेत्र
यह संख्या ५० हज़ार से १ लाख तक हो सकती है।
e- आपकी कक्षा में हवा के अणुओं की संख्या = 1.35 X 10^18 होती है।
Similar questions