जिसे रोका ना जा सके अनेक शब्द के लिए एक शब्द
Answers
Jise roka Na Ja sake अनिरुद्ध
Answer:
दुर्निवार: जिसे आसानी से रोका न जा सके।
Explanation:
Step : 1 भाषा में कई शब्दों के स्थान पर एक शब्द बोल कर हम भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनाते है। जैसे- राम कविता लिखता है, अनेक शब्दों के स्थान पर हम एक ही शब्द 'कवि' का प्रयोग कर सकते है। दूसरा उदाहरण- 'जिस स्त्री का पति मर चुका हो' शब्द-समूह के स्थान पर 'विधवा' शब्द अच्छा लगेगा।
Step : 2 वाक्यांश के लिए एक शब्द के उदाहरण
जिस पुस्तक में आठ अध्याय हो — अष्टाध्यायी
जिसका भाषा द्वारा वर्णन असंभव हो — अनिर्वचनीय
अत्यधिक बढ़ा–चढ़ा कर कही गई बात — अतिशयोक्ति
सबसे आगे रहने वाला — अग्रणी
जो पहले जन्मा हो — अग्रज
जो बाद मे जन्मा हो — अनुज
जो इंद्रियों द्वारा न जाना जा सके — अगोचर
जिसका पता न हो — अज्ञात
To learn more about similar questions visit:
https://brainly.in/question/7465751?referrer=searchResults
https://brainly.in/question/17211329?referrer=searchResults
#SPJ3