Science, asked by amitkumermahawer, 1 month ago

जात़व रेशों के दो उदाहरण भी दीजिए​

Answers

Answered by anjumraees
10

Answer:

जात़व रेशों के दो उदाहरण

Explanation:

जांतव रेशों के उदाहरण

रेशम, ऊन आदि जांतव रेशों के उदाहरण है।

ऊन

ऊन एक जांतव रेशा है। भेड़, बकरी, ऊंट, याक, खरगोश आदि जंतुओं के बालों से ऊन प्राप्त की जाती है। तंतु रूपी से मुलायम बा ही ऊन बनाने के लिए उपयोग में लिए जाता है।

रेशम

रेशम प्राकृतिक रेशा है, जो रेशम के कीट से प्राप्त होता है। रेशम कीट शहतुत के पौधे पर रहता है और इसकी पत्तियां खाता है रेशम कीट के जीवन चक्र की कोकून अवस्था को वयस्क कीट में परिवर्तित होने से पहले कोकूनों को धूप में या गर्म पानी में अथवा भाप में रखा जाता है इससे रेशम प्राप्त होता है।

Similar questions