Geography, asked by romsingh307, 11 months ago

जैवमण्डल का अर्थ समझाते हुए उनके घटकों का वर्णन कीजिए ?

Answers

Answered by nivabora539
1

Answer:

जैवमंडल Biosphere

जैवमण्डल अथवा जीवमण्डल सामान्य रूप से पृथ्वी की सतह के चारों ओर व्याप्त एक आवरण होता है, जिसके अन्तर्गत वनस्पति तथा पशु जीवन बिना किसी रक्षक साधन के सम्भव होता है। स्ट्रालर तथा स्ट्रालर (A. N. strahler and A. H.Strahler) के शब्दों में पृथ्वी के सभी जीवित जीव तथा वे पर्यावरण, जिनसे इन जीवों की पारस्परिक क्रिया होती है, मिलकर जीव या जैवमण्डल की रचना करते हैं।” रूसी जीवविज्ञानी बर्नाडस्की ने 1919 में जीवमण्डल (Biosphere) शब्द प्रथम बार प्रयोग किया था।

भूगोल परिभाषा कोश के अनुसार, “पृथ्वी की सतह अथवा पर्पटी एवं उसका समीपवर्ती वायुमण्डल जिसमें जीव पाए जाते हैं, जीवमण्डल कहलाता है।”

जैवमण्डल की उत्पति – पृथ्वी पर जल एवं जीवों के उद्भव से पूर्व यह एक चट्टानी ग्लोब के समान थी, जिस पर घीरे-घीरे छिछले सागर और पतली गैसें जैसे मिथेन, अमोनिया, हाइड्रोजन, सल्फाइड तथा जलवाष्प विस्तृत होती गई। पृथ्वी उस समय अधिक उष्ण एवं उजाड़ ग्रह था जिसे जियोस्फीयर अथवा भूमण्डल (Geosphere) कहा गया। तब भूमण्डल (Geosphere) के अन्तर्गत स्थलमण्डल (Lithophere), जलमण्डल (Hydrosphere) तथा वायुमण्डल (Atmosphere) के भाग सम्मिलित किए गए।

please mark me as brainlist

Answered by saurabhgraveiens
1

जैवमंडल उसे कहते है जहा जीवित जीव जन्तु पाए जाते है| जैवमंडल तीन प्रकार के होते है जलमंडल, वायुमंडल, और स्थलमंडल|

Explanation:

हर वह जगह जहा पर जीव जन्तु पाए जाते है उसे जैवमण्डल कहते है|

जैवमंडल के घटक को भी तीन भागो मे बाटा गया है| जैविक घटक, अजैविक घटक, और उर्जा घटक|

जैविक घटक :-जैविक घटक मे ऐसे जीवो को रखा गया है जो अपना पालन पोषण वातावरण मे रहकर करते है| जो प्रजन्न कर के संख्या मे वृधि करते है और वंश को आगे बढ़ते है|

अजैविक घटक

अजैविक घटक एक ऐसी संसाधन है जिसके द्वारा जैविक घटक अपना पोषक तत्व प्राप्त करते है| उदाहरण खनीज़ पदार्थ, पोषक तत्व आदि|

उर्जा घटक

उर्जा घटक उसे कहते है जिसके द्वारा पेड़-पौधे उर्जा प्राप्त कर अपना पोषण करती है| जीव जन्तु भी उर्जा के द्वारा अपना भोजन बनाते है| सूर्य उर्जा घटक का एक मुख्य स्रोत है|

Similar questions