Computer Science, asked by vidyathangjam899, 1 year ago

जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?
(A) CPU
(B) RAM
(C) ROM
(D) CD-ROM

Answers

Answered by bhatiamona
1

सही जवाब होगा,

(B) RAM

व्याख्या :

जब PC पर किसी डॉक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डॉक्यूमेंट अस्थाई रूप से उस PC की कि RAM में स्टोर होता है। PC की RAN यानी रेंडम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory)  कंप्यूटर में डाटा संग्रहण का एक रूप है। किकी पर कंप्यूटर पर कोई भी कार्य करते समय जो भी कार्य किया जाता है, वह स्थाई रूप से रैम में ही संग्रहित होता रहता है और रैम के माध्यम से ही उस कार्य में प्रोसेसिंग होती रहती है। जिसे बाद में कम्पू्यूटर के रोम में संग्रहित कर सकते हैं।

Similar questions