jahan chah Hoti hai wahan raah Hoti hai is vishay par kahani lekhan karoजहां चाह होती है वहां राह होती है इस विषय पर कहानी लेखन करो
Answers
Answer:
मेहनती रोहन अपनी मां के साथ गांव में रहता था वह बहुत अधिक गरीब था बचपन में ही उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। रोहन की पढ़ाई लिखाई उसके भरण पोषण की जिम्मेदारी केवल उसकी मां पर ही थी। उसकी मां सब्जियां बेचकर गुजारा चलाती थी रोहन बहुत ही होशियार था वह प्रत्येक कार्य होशियारी अथवा चालाकी से करता था। जीवन में एक सफल इंसान बनकर दूसरों की सेवा करना ही उसका लक्ष्य था। एक दिन अचानक बीमार पड़ने के कारण उसकी मां सब्जियां बेचने नहीं गई। दवा खाने के बाद भी उसकी मां ठीक नहीं हुई बल्कि उसकी मां की तबीयत और अधिक खराब होती गई । रोहन ने बड़े डॉक्टर सीमा का इलाज करवाया घर में जितने पैसे थे वह सारे इलाज के लिए खर्च हो गए। डॉक्टर ने कुछ दिन मां को आराम करने की सलाह दी सारे पैसे खर्च होने के बाद रोहन अपने विद्यालय की फीस जमा नहीं कर पाया। शिक्षक ने फीस जमा न करने का पूरा कारण रोहन से पूछा फिर रोहन ने पूरी बात शिक्षक को बताई। शिक्षक ने प्रधानाचार्य को बुलाकर रोहन की फीस माफ करवा दी। रोहन की आर्थिक स्थिति खराब देखकर उसके पड़ोसियों ने कहा कि तुम पढ़ाई लिखाई छोड़ कर कोई नौकरी कर लो और अपनी मां की सेवा करो। रोहन को पढ़ाई नहीं सुनी थी उसे पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना था परंतु उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें। अगले महीने जब वह फिर से फीस जमा नहीं कर पाया तो उसके शिक्षण ने उसे सलाह दी कि घर की छुट्टी के बाद वह छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाया करें जिससे उसे थोड़ी आर्थिक मदद मिल सके। रोहन ने अपने शिक्षक की बात मान ली व शाम के समय बच्चों को पढ़ा था और सुबह घर घर जाकर अखबार बेचता। इस तरह अपने बेटे को मेहनत करते देख उसकी मां को उस पर बहुत गर्व हुआ इसी तरह वह मेहनत करता गया और विद्यालय से भी उसे कुछ छात्रवृत्ति के पैसे मिले जिस से पढ़ लिखकर वह बड़ा होने पर एक बड़ा डॉक्टर बन गया।
Explanation:
शिक्षा शिक्षा जहां चाह वहां राह
mark me as brainlist