Science, asked by sethuprane7069, 9 months ago

जल में पोषकों के स्तर में वृद्धि किस प्रकार जल जीवों की उत्तरजीविता को प्रभावित करती है?

Answers

Answered by nikitasingh79
10

Answer with Explanation:

जल में पोषकों के स्तर में वृद्धि निम्न प्रकार जल जीवों की उत्तरजीविता को प्रभावित करती है :  

उर्वरकों में मौजूद नाइट्रोजन और फास्फोरस जैसे रसायनों की अत्यधिक मात्रा शैवाल को पनपने के लिए पोषक तत्वों के रूप में काम करती है। जब ये शैवाल मर जाते हैं, तो बैक्टीरिया जैसे अपघटक, शैवाल को अपघटित करने के लिए पानी में मौजूद ऑक्सीजन का उपयोग करते हैं। इस प्रकार, पानी में ऑक्सीजन स्तर में कमी होती है, जो जलीय जीवों के अस्तित्व पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

ताजमहल की सुन्दरता पर संकट का वर्णन कीजिए।

https://brainly.in/question/11515340

निम्नलिखित में से कौन सी पौधा-घर गैस नहीं है?

(क) कार्बन डाइऑक्साइड

(ख) सलफर डाइऑकक्‍्साइड

(ग) मेथेन

(घ) नाइट्रोजन

https://brainly.in/question/11515326

Similar questions