Science, asked by ilovemyindia9810, 11 months ago

ताजमहल की सुन्दरता पर संकट का वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
15

Answer with Explanation:

ताजमहल की सुन्दरता पर संकट का वर्णन :  

ताजमहल सफेद संगमरमर से बना है। स्मारक में प्रयुक्त संगमरमर की सफेदी वायु प्रदूषण के कारण खतरे में है। ताजमहल के आसपास के औद्योगिक प्रतिष्ठान सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी कई हानिकारक गैसों का उत्सर्जन करते हैं। ये गैसें वायुमंडल में मौजूद जलवाष्प के साथ मिलकर सल्फ्यूरिक और नाइट्रिक एसिड बनाती हैं। ये गैसें अम्लीय वर्षा के रूप में नीचे आती हैं और स्मारक के संगमरमर को खुरच रही है और पीला कर रही  हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

शुद्ध वायु तथा प्रदूषित वायु में अंतर स्पष्ट कीजिए।

https://brainly.in/question/11515337

निम्नलिखित में से कौन सी पौधा-घर गैस नहीं है?

(क) कार्बन डाइऑक्साइड

(ख) सलफर डाइऑकक्‍्साइड

(ग) मेथेन

(घ) नाइट्रोजन

https://brainly.in/question/11515326

Answered by Harshkumarqwer
5

Answer:

Taj mahal par aye sankat ka varnan kijiye

Similar questions