Hindi, asked by mohdsamihome, 10 months ago

जल संरक्षण के बीच 2 मित्रो के संवाद In Hindi




Please help ​

Answers

Answered by tripathiakshita48
1

Answer:

जल ही जीवन है पर संवाद लेखन 

Explanation:

मित्र 1 : शिवम क्या इतने परेशान क्यों हो ?

मित्र 2 : मोहन,  हमारे मोहल्ले में पिछले 2 दिन से पानी नहीं आ रहा है। पानी के बिना बड़ी समस्या हो रही है। 

मित्र 1 : सही कह रहे हो, पानी के बिना बहुत मुश्किल होती है। 

मित्र 2 : एक वो समय था जब मैं पानी को ऐसे ही व्यर्थ बहाता था और आज देखो एक-एक बूँद पानी के लिए तरस रहा हूँ। 

मित्र 1 : सच में, पानी का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इसीलिए मैं तो पानी की बड़ी बचत करता हूँ। 

मित्र 2 : पानी के बिना हम कुछ नहीं कर सकते है। पानी पीना छोड़ देंगे या कपडे नहीं धोयेंगे ? हर काम में तो पानी इस्तेमाल होता है। 

मित्र 1 : सही में , पानी के बिना जिंदगी असंभव है। किसी ने सही ही कहा है कि जल है तो जीवन है।

मित्र 2 : जल है तो जीवन है नहीं दोस्त बल्कि जल ही जीवन है क्योंकि जल ही पेड़ पौधों और पर्यावरण का आधार है। 

मित्र 1 : आज मुझे समझ आ गया कि पानी का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए, पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए।

मित्र 2 : सही कर रहे हो, यदि आज पानी को नहीं बचाया तो , तो कल हम सब का जीवन खतरे में है।

For more such information: https://brainly.in/question/9776772

#SPJ1

Similar questions