Political Science, asked by Abet8119, 1 year ago

जम्मू-कश्मीर की अंदरूनी विभिन्नताओं की व्याख्या कीजिए और बताइए कि इन विभिन्नताओं के कारण इस राज्य में किस तरह आने क्षेत्रीय आकांक्षाओं से सर उठाया है I

Answers

Answered by TbiaSupreme
7

जम्मू, कश्मीर, लद्दाख इस राज्य के तीन प्रमुख भाग हैं। राज्य के मैदानी क्षेत्र को जम्मू कहा जाता है और यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख धर्म के लोग रहते हैं। राज्य के पर्वतीय क्षेत्र को कश्मीर कहा जाता है यहां मुस्लिम धर्म के लोग ज्यादा संख्या में रहते हैं तीसरा प्रमुख क्षेत्र लद्दाख है जो बौद्धों और मुसलमानों के बीच समान रूप से विभाजित है। कश्मीर में कई धड़े हैं, उनकी आकांक्षाएँ भी अलग अलग हैं, एक धड़ा कश्मीर को स्वतंत्र राष्ट्र बनाना चाहता है उसे हम अलगाववादी कहते हैं, दूसरा धड़ा इसे पाकिस्तान में सम्मिलित करना चाहता है, तीसरा धड़ा भारत के साथ ही रहने को इच्छुक है ।

Similar questions