जन्मदिन के निमंत्रण के लिए पत्र लिखते हुए अपने किसी घनिष्ठ मित्र को आमंत्रित कीजिए
Answers
Answered by
6
12 नवरंग अपार्टमेंट
कृष्णापुरम
कानपूर- 208007
जुलाई-12-2107
प्रिय .......
हम लम्बे समय से नहीं मिले। अगर तुम 17 जनवरी को मेरे जन्मदिन पर मेरे घर आओगे तो मुझे अत्यंत प्रसन्नता होगी। हम उस दिन एक पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। तुम मेरे सबसे प्रिय मित्र हो और मै अपनी पार्टी तुम्हारे बिना आयोजित करने के विषय में सोच भी नहीं सकता। पिछले साल तुम आये थे और तुम जानते हो की हमने कितने मजे किये थे। मैंने अपने कुछ और मित्रों को आमंत्रित किया है। और वे सब आ रहे हैं। माताजी भी तुम्हे याद कर रही हैं और वह तुम्हे पार्टी में देखकर बहुत प्रसन्न होंगी। मै उस दिन तुम्हारा इन्तजार करूँगा। शुभकामनाओं सहित। तुम्हारा मित्र .......
हम लम्बे समय से नहीं मिले। अगर तुम 17 जनवरी को मेरे जन्मदिन पर मेरे घर आओगे तो मुझे अत्यंत प्रसन्नता होगी। हम उस दिन एक पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। तुम मेरे सबसे प्रिय मित्र हो और मै अपनी पार्टी तुम्हारे बिना आयोजित करने के विषय में सोच भी नहीं सकता। पिछले साल तुम आये थे और तुम जानते हो की हमने कितने मजे किये थे। मैंने अपने कुछ और मित्रों को आमंत्रित किया है। और वे सब आ रहे हैं। माताजी भी तुम्हे याद कर रही हैं और वह तुम्हे पार्टी में देखकर बहुत प्रसन्न होंगी। मै उस दिन तुम्हारा इन्तजार करूँगा। शुभकामनाओं सहित। तुम्हारा मित्र .......
Answered by
3
कृष्ण नगर,
मोतीनगर
27/12/19
प्रिय मित्र,
मुझे तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ और यह जानकर बहुत खुशी हुई कि तुम कक्षा में प्रथम आए हो। मेरी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं।
मै यह पत्र तुम्हे अपने जन्म दिवस के अवसर पर आमंत्रित करने हेतु लिख रहा हूं। मित्र, मेरा जन्मदिन पांच जनवरी को है। इस दिन मेरे माता पिता ने एक बड़े पार्टी का आयोजन किया है। मैंने सरोज को भी आमंत्रित किया है। हम तीनो मिलकर खूब मस्ती करेंगे।
आशा है तुम मेरा आमंत्रण स्वीकार करते तथा मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे घर जरूर आओगे।
तुम्हारा मित्र,
रोहन
Similar questions