Sociology, asked by appujas2240, 11 months ago

जनसंचार का क्या अर्थ है? जनसंचार समाज के लिए क्यों आवश्यक हैं? [6]
अथवा
‘जनसंचार सामाजिक परिवर्तन के लिए आवश्यक है।’ समझाइए।

Answers

Answered by mauryapriya221
4

Answer:

लोकसम्पर्क या जनसम्पर्क या जनसंचार (Mass communication) से तात्पर्य उन सभी साधनों के अध्ययन एवं विश्लेषण से है जो एक साथ बहुत बड़ी जनसंख्या के साथ संचार सम्बन्ध स्थापित करने में सहायक होते हैं। ... जनसंचार माध्यम में संचार शब्द की उत्पति संस्कृत के 'चर' धातु से हुई है जिसका अर्थ है चलना।

जनसंचार अपने आप में ये बताने में सक्षम है कि ये जन से जन को जन के के लिए संचार उपलब्ध कराने का साधन है अर्थात समाज है तो जनसंचार है और इसी से उसका का अस्तित्व है। यदि समाज नहीं है तो जनसंचार का वहां क्या काम ?

ये बात बिलकुल स्पष्ट है कि संचार की आवश्यकता प्रत्येक स्तर पे होती है। चाहे वो व्यक्तिगत हो या फिर सामाजिक, प्रत्येक स्तर पे इसकी आवश्यकता को खूब अच्छे से समझा जा सकता है।

पुराने ज़माने के ढोल ताशे और आग के जानसंचार माध्यम के प्रयोग से लेकर आज के टेलीविज़न और इंटरनेट माध्यमों द्वारा जनसंचार तक में बहुत कुछ बदला। मगर जो सबसे बड़ा बदलाव इसमें हुआ है वो है इसकी अनिवार्यता और इसके ऊपर जनसाधारण का आश्चर्यचकित रूप से निर्भर हो जाना। ऐसा नहीं है कि पहले ऐसा बिलकुल नहीं था। पहले भी लोग इसपे सूचनाओं की खातिर निर्भर रहते थे मगर तब समाज का एक खास वर्ग इसमें ज्यादा दिलचस्पी लेता था। मगर वक़्त के बीतने के साथ साथ जनसंचार का समाज पे कुछ यूँ प्रभाव पड़ा है कि आज का युग ही सुचना क्रांति युग कहलाने लगा है। ये वो युग है जिसमे चारों तरफ सूचनाओं का संजाल फैला है और सूचनाओं को सर्वाधिक महत्त्व दिया जाता है , सूचनाओं का व्यापर होता है और सूचनाओं पे जन की निर्भरता अपने चरम सीमा पर है।

आज के पूंजीवादी समाज में जबकि पूंजी ही सबकुछ है किसी भी चीज़ की महत्त्वपूर्णता और प्रभाव का अंदाज़ा उसका समाज में बढ़ते हुए आर्थिक दखल से लगाया जा सकता है।

अगर हम देखें तो पाते है कि सूचनाओं का व्यापार हर प्रकार से फल फूल रहा है। जहाँ एक तरफ दिन प्रतिदिन समाचार चैनलों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है तो वहीँ नए नए सोशल साइट्स ने भी बाज़ार में अपनी जगह सुनिश्चित की है। इंटरनेट जो कि आज के दौर में सुचना प्रदाता की भूमिका में है, पे बढ़ती हुई उपयोगकर्ताओं की संख्या ये बात खूब अच्छे से बता रही है कि जनसंचार माध्यमों ने अपनी पहुंच किस स्तर तक बनाई है।

Similar questions