janm din par aaye mitra ko dhanyawad dene ke liye patra likhe
Answers
Answered by
1
जन्मदिन के उपहार का धन्यवाद करते हुए मित्र को पत्र
प्रिय मित्र ऋषभ,
यहाँ पर हम सभी लोग कुशल से हैं और आशा करता हूँ कि तुम भी अपने परिवार के साथ सकुशल होगे। मित्र! परसों मेरी बारहवीं वर्षगांठ थी। इस अवसर पर मेरे पापा ने सभी सगे-सम्बन्धियों तथा मित्रों को भी आमंत्रित किया था।
मित्र! इस शुभ अवसर पर तुम्हारे सिवा प्रायः सभी लोग आये थे। हम सभी तुम्हे बार-बार याद कर रहे थे। जन्मदिन का उत्सव खूब जोर-शोर से चल रहा था, तभी अचानक डाकिये की आवाज आयी। मैं निकलकर बाहर आया तो उसने मुझसे हस्ताक्षर कराकर एक छोटा सा पार्सल दिया। मैंने जैसे ही उस पार्सल को खोला तो उसमें से एक सुन्दर सी घड़ी निकली, जिसे तुमने उपहारस्वरूप भेजा था।
प्रिय मित्र! मैं इस सुन्दर उपहार के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूँ। मैं तुम्हारे द्वारा भेजे गए इस उपहार का सदुपयोग करूँगा और इससे पूरा-पूरा लाभ उठाउंगा। अच्छा अब पत्र समाप्त करता हूँ। शेष शुभ-
तुम्हारा प्रिय मित्र
20 जनवरी, 2014
XXX
प्रिय मित्र ऋषभ,
यहाँ पर हम सभी लोग कुशल से हैं और आशा करता हूँ कि तुम भी अपने परिवार के साथ सकुशल होगे। मित्र! परसों मेरी बारहवीं वर्षगांठ थी। इस अवसर पर मेरे पापा ने सभी सगे-सम्बन्धियों तथा मित्रों को भी आमंत्रित किया था।
मित्र! इस शुभ अवसर पर तुम्हारे सिवा प्रायः सभी लोग आये थे। हम सभी तुम्हे बार-बार याद कर रहे थे। जन्मदिन का उत्सव खूब जोर-शोर से चल रहा था, तभी अचानक डाकिये की आवाज आयी। मैं निकलकर बाहर आया तो उसने मुझसे हस्ताक्षर कराकर एक छोटा सा पार्सल दिया। मैंने जैसे ही उस पार्सल को खोला तो उसमें से एक सुन्दर सी घड़ी निकली, जिसे तुमने उपहारस्वरूप भेजा था।
प्रिय मित्र! मैं इस सुन्दर उपहार के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूँ। मैं तुम्हारे द्वारा भेजे गए इस उपहार का सदुपयोग करूँगा और इससे पूरा-पूरा लाभ उठाउंगा। अच्छा अब पत्र समाप्त करता हूँ। शेष शुभ-
तुम्हारा प्रिय मित्र
20 जनवरी, 2014
XXX
arvind105:
thanks buddy
Answered by
0
9 ,दसमेश पूरा,करोल बाग़ नई दिल्ली - 110005 जनवरी 8 - 2017
विषय : मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र
प्रिय अमन, तुम्हारा जन्मदिन 7 अगस्त को है। ईश्वर करे यह दिन तुम्हारे जीवन में बार-बार आये। मै तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हे व्यक्तिगत रूप से बधाई देना चाहता था। परन्तु उस दिन मुझे एक आवश्यक कार्य है जिसे मै छोड़ नहीं सकता। जिसके बारे में मै तुम्हे मिलने पर बताऊंगा।
मैंने तुम्हारे लिए उपहार है। क्या तुम यह अनुमान लगा सकते हो की यह क्या है ? अनुमान लगाते रहो जब तक की यह तुम्हे मिल जाये। मै उसे पत्रवाहक द्वारा 7 अगस्त को भेज दूंगा। एक बार फिर से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
तुम्हारा शुभचिंतक राकेश
विषय : मित्र को जन्मदिन पर बधाई पत्र
प्रिय अमन, तुम्हारा जन्मदिन 7 अगस्त को है। ईश्वर करे यह दिन तुम्हारे जीवन में बार-बार आये। मै तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हे व्यक्तिगत रूप से बधाई देना चाहता था। परन्तु उस दिन मुझे एक आवश्यक कार्य है जिसे मै छोड़ नहीं सकता। जिसके बारे में मै तुम्हे मिलने पर बताऊंगा।
मैंने तुम्हारे लिए उपहार है। क्या तुम यह अनुमान लगा सकते हो की यह क्या है ? अनुमान लगाते रहो जब तक की यह तुम्हे मिल जाये। मै उसे पत्रवाहक द्वारा 7 अगस्त को भेज दूंगा। एक बार फिर से जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
तुम्हारा शुभचिंतक राकेश
Similar questions