जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में किस शब्द को हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर चुना गया
A आधार
B नोटबंदी
C दोनों को संयुक्त रुप से
D कोई नहीं
Answers
Answered by
0
सोमवार को 5 दिन का जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल खत्म हो गया. इस फेस्टिवल के बारे में आयोजक कहते हैं कि ये 'ग्रेटेस्ट लिटरेरी शो ऑन अर्थ' है. मतलब दुनिया में सबसे बड़ा साहित्यिक आयोजन. इसके आकार की बात छोड़ दें तो इन पांच दिनों में काफी कुछ होता है जो साहित्य की दुनिया में चर्चा में बना रहता है. वैसे जब जेएलएफ (जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल) शुरू हुआ था तो मीडिया और सोशल मीडिया का हॉट डिस्कशन टॉपिक पद्मावत था. इसके खत्म होते होते कासगंज ट्रेंडिंग प्रॉपर्टी बन गया है.
जेएलएफ की मेरी पूरी यात्रा में दो टैक्सियां बहुत यादगार रहीं. पहली होटल के लिए जाते समय दूसरी होटल छोड़ते समय. जयपुर उतरते समय एक बात दिमाग में थी. पद्मावत पर आम राजस्थानी क्या सोचते हैं? टैक्सीवाले से पूछा, पद्मावत क्यों नहीं देखना चाहता है कोई राजस्थान में? सर जी हम लोग तो देख लें. इतना पैसा लगाया है तो 100 लोगों से पूछ कर बनाया होगा. सुंदर बनाया होगा. समाज के लोग हंगामा कर रहे हैं.
PLEASE FOLLOW ME GUYS
जेएलएफ की मेरी पूरी यात्रा में दो टैक्सियां बहुत यादगार रहीं. पहली होटल के लिए जाते समय दूसरी होटल छोड़ते समय. जयपुर उतरते समय एक बात दिमाग में थी. पद्मावत पर आम राजस्थानी क्या सोचते हैं? टैक्सीवाले से पूछा, पद्मावत क्यों नहीं देखना चाहता है कोई राजस्थान में? सर जी हम लोग तो देख लें. इतना पैसा लगाया है तो 100 लोगों से पूछ कर बनाया होगा. सुंदर बनाया होगा. समाज के लोग हंगामा कर रहे हैं.
PLEASE FOLLOW ME GUYS
Similar questions
Physics,
7 months ago
English,
7 months ago
English,
7 months ago
Social Sciences,
1 year ago
World Languages,
1 year ago
Hindi,
1 year ago
Science,
1 year ago