Hindi, asked by Kavzg123, 1 year ago

jumman Aur uski patni ka Khala ke prati vyavhar Kyon badal gya tha?? Amrit Sanchay question : Premchand class 7 Pls answer...best answer to be brainliest...reply within 5 minutes

Answers

Answered by alokpandey34001
12

Answer:

जुम्मन शेख की एक बूढी खला थी (मौसी) | खाला ने अपनी पूरी मिलकियत जुम्मन के नाम कर दी थी | उस समय जुम्मन ने लम्बे-चौड़े वादे किये थे | जब तक दान-पत्र की रेगिस्त्री न हुई थी तब तक खाला जन का बहुत ही आदर किया जाता था | पर रेगिस्त्री की मोहर ने इन खातिरदारियों पर भी मनो मोहर लगा दी | जुम्मन और उसकी पत्नी का खाला के प्रति व्यव्हार दिनों दिन बिगड़ता ही गया |

एक दिन घर में :

खाला : बेटी, यह रोटी बिलकुल फीकी लग रही है …

जुम्मन की पत्नी : तुमने २-३ बीघा ऊसर क्या दे दिया, मानो मोल ले लिया है | दल के बिना रोटियां नहीं उतरती क्या?

खाला : बेटा तुम्हारे साथ मेरा निर्वाह न होगा | तुम मुझे रूपये दे दिया करो, में अपना पका खा लूंगी |

जुम्मन : रूपये क्या यहाँ फलते है ?

खाला : तो ठीक है, अगर तुम मेरी न सुनोगे तो में पंचायत करवाऊंगी |

जुम्मन(हस्ते हुए) : हाँ, जरूर पंचायत करो | फैसला हो जायेगा | मुझे भी यह रात – दिन के झगडे पसंद नहीं |

सूत्रधार : खाला सब जगह पंचायत का न्योत्ता देते विरती रही, फिरते फिरते वह अलगू के घर पहुंची |

अलगु : खला जान, कैसे आना हुआ?

खाला : बेटा, तुम दम भर के लिए मेरी पंचायत में चले आना

अलगू : यों आने को तो आ जाऊँगा, मगर पंचायत में मुंह न खोलूँगा

खाला : क्यों बेटा?

अलगू : जुम्मन मेरा पुराना मित्र है, में उससे बिगड़ नहीं कर सकता !

खाला : बेटा, क्या बिगाड़ के दर से ईमान की बात न कहोगे ?

सूत्रधार : अलगू इसका कोई जवाब न दे पाया, पर हर क्षण उसके मन में वहीँ सवाल गूंजता रहा |

Explanation:

kuykee खाला ने अपनी पूरी मिलकियत जुम्मन के नाम कर दी थी | उस समय जुम्मन ने लम्बे-चौड़े वादे किये थे | जब तक दान-पत्र की रेगिस्त्री न हुई थी तब तक खाला जन का बहुत ही आदर किया जाता था | पर रेगिस्त्री की मोहर ने इन खातिरदारियों पर भी मनो मोहर लगा दी | जुम्मन और उसकी पत्नी का खाला के प्रति व्यव्हार दिनों दिन बिगड़ता ही गया

Answered by Cuteprincess18155
20

Answer:

Jumman Aur Uski patni ka khala ke prati vavhavar iss liye badal gaya kyuki unhe khala Ki sampati mill chuki thi

Explanation:

Khala Ki sampati Apne naam karvane ke baaad ab unhe khala ki Koi zaraut nhi thi . Unhe bhudi khala ab bhoj lag rahi thi. Jumman Aur uski patni ne khala ke sath dur veyvhar shuru kar diya..

Hope it's helpful for you ☺☺ .....

Please mark my answer as brainliest

Similar questions