Hindi, asked by Poornimareddy3845, 11 months ago

K.V.NO-4 4th class कौन कविता का प्रश्न उत्तर

Answers

Answered by harishsharmaji0001
0

Answer:

कविता पढ़कर बताओ की शरारती जीव घर में कहा-कहा गया?

उत्तर- यह शरारती जीव कपड़ों तथा पुस्तकों की अलमारी में, रसोईघरों में, तस्वीर टँगी दीवार पर, जूते रखने के स्थान पर, कपड़े फैलाने की डोरी पर और घर के प्रत्येक कोने में गया|

(ख) किस तरह की चीजों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ?

उत्तर – सबसे ज्यादा नुकसान अनाज, कपड़ों और पुस्तकों का हुआ|

(ग) कविता में बहुत से नुकसान गिनाए गए हैं | तुम्हारे हिसाब से इनमें से कौन – सा नुकसान सबसे बड़ा है ? क्यों?

उत्तर- इनमें से पुस्तकों का नुकसान सबसे बड़ा नुकसान है| इसका कारण यह है की पुस्तके बहुमूल्य होती है| यदि पुरानी पुस्तक खराब हो जाए तो वह दुबारा नहीं मिल सकेगी|

(घ) इस कविता में किन शैता नियों की बात कही गई है ? तुमने कैसे अनुमान लगाया?

उत्तर – इस कविता में चूहे की शैतानियों की बात कही गई है, क्योंकि चूहा कपड़े, रस्सी और किताब उतरता है| वही रात भर घर में खुर-खुर करता रहता है|

Similar questions
Math, 6 months ago