Hindi, asked by siddhiomkar, 9 months ago

कि आभव्याक्त
आप गर्मी की छुट्टियों में दादा जी के घर गए हैं। पहले दिन वहाँ आपने क्या-क्या किया,
उसे
डायरी के रूप में लिखिए।​

Answers

Answered by singhhemant52
9

Answer:

अगर उत्तर सही हो तो brainiest मार्क करें। धन्यवाद

Explanation:

तिथि - 21/07/2020

प्रिय डायरी,

मैं अपने दादा जी के घर 15 जून 2020 लको गयी। पहले दिन जब मैं वहां गयी तो मेरी दादी जी ने मेरा पूर्ण रूप से स्वागत किया। उसके बाद आरती की थाल जिसमें एक ग्लास पानी था चंदन था और फूल था लेकर उपस्थित हुईं। फिर दादा और दादी जी मुझे और मेरे पूरे परिवार को लेकर अंदर ले गए। फिर मुझे और मेरे भाई को दादा जी ने लड्डू खिलाया और उसके थोड़ी देर बाद लगभग 1 घंटे बाद पूरे परिवार को खाना खिलाया दादी जी ने ।

हम लोगों ने वहां जा कर बहुत मजा की अतः हम हमेशा वहां जाना चाहेंगे।

बहुत बहुत धन्यवाद।।

Similar questions