काॅच का निर्माण कैसे होता है
Answers
Answered by
1
आजकल अब कांच बनाने का सारा काम मशीनों से होता है। उच्च ताप पर कांच की श्यानता इतनी कम होती है कि उसको हवा भरके किसी आकार में ढाला जा सके, पर ये इतना तरल भी नहीं होता कि पानी की तरह बह जाये। इस प्रक्रिया को ग्लास ब्लोइंग कहते हैं और इससे तरह तरह के आकार बनाये जा सकते हैं।
आधुनिक वैज्ञानिक भाषा में 'काच' शब्द से
(1) पदार्थ की एक विशेष 'काचीय' अवस्था समझी जाती है अथवा(2) वह पदार्थ समझा जाता है जो कुछ अकार्बनिक पदार्थों को ऊँचे ताप पर द्रवित करके बनाया जाता है।
आधुनिक वैज्ञानिक भाषा में 'काच' शब्द से
(1) पदार्थ की एक विशेष 'काचीय' अवस्था समझी जाती है अथवा(2) वह पदार्थ समझा जाता है जो कुछ अकार्बनिक पदार्थों को ऊँचे ताप पर द्रवित करके बनाया जाता है।
Similar questions