Sociology, asked by wadewilson5142, 11 months ago

कुछ लोगों का तर्क है कि असमानता प्राकृतिक है जबकि कुछ अन्य का कहना है कि वास्तव में समानता प्राकृतिक है और जो असमानता हम चारों ओर देखते हैं उसे समाज ने पैदा किया है। आप किस मत का समर्थन करते हैं? कारण दीजिए।

Answers

Answered by dualadmire
24

मेरा मानना है की समानता प्राकृतिक है और जो असमानता हम चारों ओर देखते हैं वह समाज की बनाई हुई है।

हमें बनाने वाले ने इस दुनिया में सबको इन्सान ही बनाया और इंसानों के साथ बनाया अन्य जीव-जन्तुओं और पेड़-पौधों को और जब इन्सान हर चीज़ में समान हैं और संसार के रचेता ने कोई भेदभाव नहीं किया तो हम इन्सान खुद में क्यूँ किसी भी प्रकार का भेदभाव लाते हैं।

मनुष्य जब सर्वप्रथम धरती पर उत्त्पन्न हुए तो सब बन्दर ही थे और उन्हीं बंदरों से इन्सान के रूप में उजागर हुए। जब सबके उत्त्पन्न होने का कारण एक है तो असमानता का कोई मतलब नहीं बनता।

इसिलिए जो भी असमानता है वह सब समाज द्वारा ही बनाई गई हैं और समाज के उन लोगों द्वारा जो खुद को सर्वश्रेष्ठ दिखाना चाहते थे।

Similar questions