Environmental Sciences, asked by qureshiqureshi36435, 7 hours ago

कुछ सब्जियों को सुखाकर लंबे समय के लिए _____ जा सकता है​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ कुछ सब्जियों को सुखाकर लंबे समय के लिए _____ जा सकता है​...?

➲ कुछ सब्जियों को सुखाकर लंबे समय के लिए ...संरक्षित किया... जा सकता है।​

⏩ कुछ सब्जियों को सुखाकर लंबे समय के लिये संरक्षित किया जा सकता है। सब्जियों अथवा खाद्य पदार्थों को संरक्षित करने के इस प्रक्रिया को खाद्य परिरक्षण कहा जाता है। इस विधि में खाद्य पदार्थों में स्थित पानी की मात्रा को सुखा दिया जाता है, तथा उसमें कुछ परिरक्षक मिलाये जाते हैं, ताकि खाद्य या सब्जियां लंबे समय तक संरक्षित रहती हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions