Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

कुछ वास्तविक संख्याओं के दशमलव प्रसार नीचे दर्शाए गए हैं। प्रत्येक स्थिति के निर्धारित कीजिए कि यह संख्या परिमेय संख्या है या नहीं। यदि अपरिमेय संख्या है और \frac{p}{q} के रूप की है तो q के अभाज्य गुणनखंडों के बारे में आप क्या कह सकते हैं?
(i) 43.123456789
(ii) 0.120120012000120000....
(iii) 43.\overline{123456789}

Answers

Answered by abhi178
23
(i) माना कि c = 43.123456789
यहाँ कि का दशमलव प्रसार सांत है । अतः c एक परिमेय संख्या है । यदि c , p/q के रूप का है तब q का रूप 2^m .5^n होगा जहाँ m तथा n ऋणेत्तर पूर्णांक हैं ।

(ii)माना कि c = 0.120120012000120000....
यहाँ यह तो स्पष्ट है कि c का दशमलव प्रसार न तो सांत है न ही आवर्ती । अतः c एक परिमेय संख्या नही है ।

(iii) माना कि d = 43.\overline{123456789}
यहाँ d का दशमलव प्रसार आवर्ती है , इसिलिए d एक परिमेय संख्या है । यदि d = p/q तब q का रूप 2^m.5^n के जैसा नही होगा जहां m, n ऋणेत्तर पूर्णांक हैं ।
Similar questions