Hindi, asked by anilji124421, 3 months ago

कोई भी एक अनौपचारिक पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by MsLioNess14
1

\huge \dag \underline{ \boxed{ \mathfrak{ \purple{ answer}}}}

आप वार्षिक परीक्षा में प्रथम आए हैं। इसके लिए आपके मामा ने आपको पुरस्कार के रुप में टेबलेट भेजा है।उसी का धन्यवाद प्रकट करते हुए उन्हें पत्र लिखिए।

परीक्षा भवन 

658 -78 , शिवाजी मार्ग,

नोएडा -110020 

दिनांक : 20 जुलाई 2021

आदरणीय मामाजी ,

सादर प्रणाम।

आशा है आप सब लोग वहां पर कुशल मंगल से होंगे।मामाजी आज दोपहर ही आपका भेजा हुआ उपहार मिला। जब मैंने उपहार को खोल कर देखा तो , उपहार के रूप में अपना मनपसंद टैबलेट देखकर मेरा खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैं बहुत समय से अपने स्कूल के कार्य के लिए टैबलेट लेने की सोच ही रहा था। लेकिन आपने वार्षिक परीक्षा में प्रथम आने पर मुझे यह उपहार स्वरूप दे दिया।  मामाजी इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। 

मामाजी आपको जब भी समय मिले , आप अवश्य हमारे घर आइए। मैं आपके आने की प्रतीक्षा करूंगा। उपहार के लिए आपका फिर से एक बार बहुत-बहुत धन्यवाद।

आपका प्रिय भांजा

क.ख.ग   

Answered by Anonymous
7

\huge\pink{\mid{\fbox{\tt{Answer}}\mid}}

अपने मित्र के पिता के सीमा पर शहीद हो जाने एक समाचार प्राप्त होने पर अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए मित्र को संवेदना पत्र लिखिए।

34/160, राम नगर,

दिल्ली।

दिनांक-22.1.2021

प्रिय मित्र रमेश,

कल ही तुम्हारे पिता के सीमा पर शहीद हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ, जिसे सुनकर मुझे बहुत दुःख हुआ। मैं पिछली बार जब तुम्हारे घर आया था, तब उनसे मिला था।

तुम्हारे पिता एक बहादुर सिपाही थे। जिन्होनें अपने प्राणों की परवाह न करते हुए देश में अपने प्राणों की आहुति दे दी। इस समाचार को सुन कर जहाँ एक और अपार दुःख हो रहा है वही दूसरी ओर गर्व भी महसूस हो रहा है। ईश्वर के आगे किसी की भी नहीं चलती है। हमारे जीवन की डोर उन्हीं के हाथों में हैं। मुझे आभास है कि पिता जी के आकस्मिक निधन से पुरे परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है तथा जिम्मेदारी अब तुम पर आ गई है। तुम अपनी माँ तथा भाई को धीरज बाँधना साथ ही साथ स्वयं भी धैर्य के साथ कार्य करना।

मेरी ईश्वर से यह प्रार्थना है कि वह तुम्हें और तुम्हारे पुरे परिवार को दुःख की इस घड़ी में ताकत प्रदान करे। अंत में ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।

तुम्हारा मित्र

सुरेश।

Similar questions