Science, asked by naziahassan8760, 1 year ago

कोई चार परीक्षण (टेस्ट) के नाम लिखें।

Answers

Answered by divya59729
1

1)feel

2touch

3)smell

4)taste

Answered by bhatiamona
0

चार परीक्षा टेस्टों के नाम इस प्रकार हैं  

  • ऊंचाई  
  • वजन  
  • 30 मीटर स्टार्ट  
  • 6 × 10 मीटर शटल रन  

Explanation:

उपरोक्त चारों टेस्ट विद्यार्थियों के शारीरिक परीक्षण के दौरान लिये जाने वाले टेस्ट हैं।

ऊंचाई —  इस परीक्षण का उद्देश्य विद्यार्थी की ऊंचाई नापना होता है। इस टेस्ट में एक एक ऊँचाई मापने का स्टैंड अथवा एक मीटर स्केल की जरूरत पड़ती है।

वजन — इस परीक्षण का उद्देश्य विद्यार्थी के शरीर का वजन लेना होता है। इसमें एक वजन नापने की मशीन की आवश्यकता पड़ती है।

30 मीटर दौड़ — इस परीक्षण का उद्देश्य विद्यार्थी की अधिकतम गति को मापना होता है। इस परीक्षण के लिए एक स्टॉपवॉच की जरूरत पड़ती है।

10 मीटर शटल दौड़ — इस परीक्षण का उद्देश्य विद्यार्थी की चपलता अर्थात चुस्ती-फुर्ती को को मापना होता है। इस परीक्षण के लिए भी एक स्टॉपवॉच की जरूरत पड़ती है।

Similar questions