Science, asked by kumars5834, 1 year ago

तैराकी खेल का वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by nitinraj1
0

तैराकी एक खेल है जिसमें तैराकी शामिल है और कम से कम संभव समय में एक निश्चित दूरी की यात्रा करना है, और एक विशिष्ट तैराकी शैली का उपयोग करना पड़ सकता है।

Answered by dualadmire
1

तैराकी एक ऐसा खेल है जिसमें खिलाडियों को एक निश्चित दूरी का लक्ष्य दिया जाता है और भाग लेने वाले हर खिलाडी को कम से कम समय में, दूसरे प्रतियोगियोन से मुकाबला करते हुये उस दूरी को तय करना होता है।

प्राचीन समय में ग्रीस की सेना में भर्ती होने के लिये तैराकी एक मापदंड था और इससे सैनिकों के स्वास्थय को अच्छा रखने में काफी मदद मिलती थी। कुच्छ समय पश्चात इस खेल को सतहरवीं शताबदी में जापानी स्कूलों में इसको शिक्षा के साथ अनिवार्य कर दिया गया ।

Similar questions