Hindi, asked by abuzarrehman7878, 3 months ago

क) कोकिल और कवि की स्थिति में क्या अंतर है?
ख) कोकिल और कवि में क्या समानता है?
ग) मोहन के व्रत का आशय स्पष्ट कीजिए?​

Answers

Answered by tejasvarajsingh
1

Answer:

क) सबसे बड़ा अंतर कोयल की स्वतंत्रता तथा कवि की पराधीनता है। कवि अंग्रेज़ी सरकार की काल-कोठरी में कैद है परन्तु कोयल हरियाली डाली पर रहती है। वह पूरे आकाश में स्वतंत्र उड़ सकती है परन्तु कवि की दुनिया काल-कोठरी के अंधकारमय जीवन में सिमटकर रह गई है।

ख) कोयल और कैदी दोनों ही गुलाम देश के वासी हैं। अंग्रेजों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों के कारण वे दोनों ही दुखी हैं।   जहाँ कोयल की हूक में वेदना भरी हुई है वहीं कवि का दर्द उसकी रचनाओं में छिपा है। कोयल आज़ादी का संदेश दे रही है   तो कवि अपनी कृतियों से लोगों जोश भर रहा है।

Similar questions