कंक्लूजन ऑफ कैसे बनाते हैं रेडियो नाटक in hindi
Answers
Answer:
किसी भी भाषा के रेडियो नाटक का अध्ययन करने से पूर्व यह आवश्यक है कि रेडियो नाटक के सम्बन्ध में व्याप्त कुछ एक आरोपों तथा भ्रान्तियों का निराकरण किया जाए। एतद् विषयक सबसे प्रमुख आरोप है कि दृश्य तथा मंच के अभाव में रेडियो से प्रसारित नाटक किस आधार पर कहा जाए ? डॉ . चन्द्रशेखर को इस विधा के साथ नाटक जोड़ना ही मान्य नहीं। वे इसके लिए किसी ऐसे अभिधान का पूर्ण समर्थन नहीं करते जिसमें शब्द का संयोजन हो।
भारतीय काव्य - शास्त्रा के अनुसार नाटक , रूपक के दस प्रकारों में प्रमुख है। नाट्य - गत चरित्रों का नटों द्वारा आरोप करने के कारण इसे रूपक कहा जाता है और अवस्था के अनुकरण को नाटक कहते हैं। अतः नटों अथवा अभिनेताओं द्वारा नाट्यगत चरित्रों को स्वयं पर आरोपित कर नाट्यगत अवस्थाओं का अनुकरण नाटक कहलाता है।