Biology, asked by Oyasco9105, 11 months ago

कॉकरोच की छत्रक ग्रन्थि (Mushroom gland) की संरचना व कार्य का वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by RvChaudharY50
11

Answer:

छत्रा रूपा ग्रन्थि अथवा यूट्रिक्यूलस (Mushroom gland or utriculus)-प्रत्येक शुक्रवाहिका के अन्तिम सिरे पर अर्थात् जहाँ पर यह दूसरी ओर की शुक्रवाहिका मिलती है वहाँ पर इन्हीं से संलग्न एक बड़ी सफेद रंग की सहायक ग्रन्थि (accessory gland) स्थित होती है जो छत्रा रूपी होती है। इस ग्रन्थि को छत्रा रूपी ग्रन्थि अथवा यूट्रिक्यूल्स (Mushroom gland or utriculus) कहते हैं। इसमें तीन प्रकार की नलिकायें होती हैं-

सबसे भीतरी भाग छोटी एवं गोल नलिकायें जिन्हें शुक्राशय कहते हैं, ये शुक्रवाहिकायें वृषणों से लाये शुक्राणुओं को एकत्रित करती हैं।

अग्र भीतरी भाग की ग्रन्थिल छोटी नलिकाएँ (small tubules) अथवा यूटीकुली ब्रिविओर्स। इनके स्त्राव से शुक्राणुओं का पोषण होता है।

बाहर की ग्रन्थिल लम्बी नलिकाएँ अथवा यूट्रीकुली मेजेरस-इसके स्त्राव से शुक्राणुधर (Spermatophore) की आन्तरिक परत का निर्माण होता है।

Similar questions